सासाराम: बिहार के रोहतास जिले के धावां पुलिस चौकी अंतर्गत डढांव गांव के समीप आज एक इंडिका कार से पुलिस ने करीब 110 किलोग्राम गांजा जब्त किया. दिनारा अनुमंडल अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 ये गुजर रही एक इंडिका कार डढांव गांव के समीप एक बच्ची को ठोकर मारकर भागने […]
सासाराम: बिहार के रोहतास जिले के धावां पुलिस चौकी अंतर्गत डढांव गांव के समीप आज एक इंडिका कार से पुलिस ने करीब 110 किलोग्राम गांजा जब्त किया.
दिनारा अनुमंडल अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 ये गुजर रही एक इंडिका कार डढांव गांव के समीप एक बच्ची को ठोकर मारकर भागने के क्रम में असंतुलित होकर सडक किनारे खड्ड में जा गिरी.
उन्होंने बताया कि कार से पुलिस ने 40 पैकेटों में रखे गए 110 किलोग्राम गांजा को जब्त किया. कुमार ने बताया कि वाहन पर सवार उसके चालक सहित अन्य लोग फरार हो गये हैं. पुलिस ने वाहन और उससे बरामद गांजा को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.