शुक्रवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पूर्व राष्ट्रपति डॉ वीवी गिरि की 120वीं जयंती के मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना कहा कि जब केंद्र सरकार में नहीं थे, तो खुद कार्रवाई करने की बात करते थे, लेकिन अब वे उसके अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं. सारा देश ऐसे मामलों में एकजुट होता है. उन्होंने कहा कि भारत-पाक सीमा पर जो गोलीबारी हो रही है, वह चार-पांच महीने का एक रिकॉर्ड है.
चुनाव के दौरान लोगों में जोश भरने के लिए कहा गया था कि पाकिस्तान पर हमला कर देंगे, चीन से भारत की जमीन खाली करवा देंगे, लेकिन अब मुंहतोड़ जवाब ही नहीं दे पा रहे हैं. चीन के राष्ट्रपति भारत आये. उन्हें घुमाया-फिराया गया, आदर सत्कार किया गया, झूला तक झूलाया गया, लेकिन उसी दिन चीन के 1500 सैनिक भारतीय क्षेत्र में घुस आये थे. ऐसे में उनका पुरुषार्थ कहां चला गया?