पटना: पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य को और गति मिल गयी है. नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को पटना मेट्रो कॉरपोरेशन के गठन की अनुमति दे दी.
अब कॉरपोरेशन में चेयरमैन समेत अन्य पदों को चिह्न्ति करना और उसके अनुरूप उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
विभाग ने मेट्रो रेल के लिए 31 अक्तूबर तक हर हाल में डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है. नगर विकास मंत्री ने बताया कि कॉरपोरेशन के गठन के बाद आगे की प्रक्रिया को गति दी जायेगी. उन्होंने बताया कि राइट्स को पटना मेट्रो का डीपीआर 31 अक्तूबर तक देने का निर्देश दिया गया है. डीपीआर के बाद नवंबर-दिसंबर तक टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. निर्माण लोक-निजी साङोदारी से होगा. राइट्स ने पटना मेट्रो के लिए डीपीआर का प्रारूप पूर्व में जारी किया था.