पटना- भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्य सरकार द्वारा पटना भगदड़ की जांच गृह सचिव को सौंपे जाने से नाराज है. भारतीय जनात पार्टी ने इसके विरोध में आज महाधरना किया. सुशील कुमार मोदी ने दो लोगों की टीम पर पूरी जांच सौंपने पर आपत्ति दर्ज करायी है. इसके अलावा […]
पटना- भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्य सरकार द्वारा पटना भगदड़ की जांच गृह सचिव को सौंपे जाने से नाराज है. भारतीय जनात पार्टी ने इसके विरोध में आज महाधरना किया.
सुशील कुमार मोदी ने दो लोगों की टीम पर पूरी जांच सौंपने पर आपत्ति दर्ज करायी है. इसके अलावा उन्होंने पांच साल से एक ही व्यक्ति के गृह सचिव बने रहने पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा, जरा सोचिये पांच साल से एक ही व्यक्ति गृह सचिव के पद पर बैठा है. इसके अलावा सरकार हर बड़ी घटनाओं के लिए जांच का जिम्मा गृह सचिव को दे देती है. ऐसे में उनकी निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करना लाजमी है.
पटना भगदड़ के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी ने महाधरना दिया, इस धरना में कई सवाल खड़े किये गये. इस मौके पर सुशील कुमार मोदी के साथ शत्रुध्न सिन्हा भी मौजुद थे महाधरना के बाद मोदी और शत्रुध्न सिन्हा कारगिल चौक पहुंचे और इस पूरे मामले की सही तरीके से जांच की मांग की.
इससे पहले सुशील कुमार मोदी मसौढ़ी के कोरियामागढ़ गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने गांधी मैदान हादसे के पीड़ित परिजनों से की मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने यहां स्पष्ट रूप से कहा कि तबादले से काम नहीं चलेगा. राज्य सरकार तबादला करवा कर अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकती. अगर सरकार इस मामले पर दो लोगों की टीम गठित कर के संतोष कर रही है तो इससे काम नहीं चलेगा इसके लिए सर्वदलीय टीम गठित की जानी चाहिए जो इस पूरे मामले पर जांच करके रिपोर्ट देगी