22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया के यात्रियों ने दिल्ली से पटना तक किया हंगामा

पटना: एयर इंडिया की उड़ान संख्या 409 के यात्रियों ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर जम कर हंगामा किया. नाराज यात्रियों ने विमान कंपनी व एयरपोर्ट प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. दरअसल रविवार को जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा पहुंचने पर यात्र में हुए विलंब से आक्रोशित यात्रियों ने दिल्ली के अलावा पटना […]

पटना: एयर इंडिया की उड़ान संख्या 409 के यात्रियों ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर जम कर हंगामा किया. नाराज यात्रियों ने विमान कंपनी व एयरपोर्ट प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

दरअसल रविवार को जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा पहुंचने पर यात्र में हुए विलंब से आक्रोशित यात्रियों ने दिल्ली के अलावा पटना एयरपोर्ट पर भी जम कर हंगामा किया. यात्रियों का कहना था कि दिल्ली एयरपोर्ट से 7.30 बजे खुलनेवाली एयर इंडिया की विमान को तय समय पर नहीं खोल कर करीब 10 बजे के बाद रवाना किया गया. इससे यात्री नाराज हो गये और एयरपोर्ट प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करना शुरू कर दिये. हंगामे को देख कर एयरपोर्ट के जिम्मेदार अधिकारी और गार्ड आये फिर हंगामा शांत हुआ और यात्रियों को विमान में बैठने को बोला गया.

न खाना मिला और न उड़ान भरी : नयी दिल्ली में विमान के उड़ान भरने के इंतजार में बैठे यात्रियों ने पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर आरोप लगाया कि उन्हें वहां न तो भोजन दिया गया बल्कि वहां के सुरक्षा गार्डो ने उनके साथ र्दुव्‍यवहार भी किया. यात्रियों का कहना है कि हंगामे को देख कर वहां के अधिकारियों ने सभी यात्रियों को विमान में बैठने के लिए कहा और तुरंत फ्लाइट खोलने की बात कही. 20 मिनट गुजर जाने के बाद जब रनवे से विमान नहीं उड़ा, तो यात्री फिर आक्रोशित हो गये और वे अंदर में ही हंगामा करने लगे. इसके बाद आनन-फानन में विमान को रवाना किया गया. पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों ने आरोप लगाया कि वे एयर इंडिया की अधिकारियों से विमान के उड़ान भरने में हो रही देरी के बारे में जानकारी हासिल करनी चाही, तो उन्होंने कुछ नहीं बताया. वहीं सरकारी सूत्रों की मानें, तो दिल्ली में एयर इंडिया की फ्लाइट देरी से पहुंची थी, इसलिए वहां से लेट खुली.

क्या कहते हैं यात्री

मैं बकरीद की छुट्टी में घर आ रहा था. पटना से भागलपुर ट्रेन के माध्यम से जाना था. एयर इंडिया 409 में मेरा सीट नंबर 16 ई था. विमान करीब चार घंटे लेट से खुली. इसी वजह से हंगामा हुआ.

मो. शादाब सिद्दीकी, यात्री

विमान खोलने के लिए हमलोगों ने कई बार वहां के अधिकारियों को बोला. बावजूद उन्होंने एक भी नहीं सुनी. जब हंगामा होने लगा, तो लोगों को विमान में बैठा दिया गया. लेकिन, रन-वे से विमान उड़ान नहीं भर रही थी. इससे यात्रियों में नाराजगी थी.

शाईक अनवर, यात्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें