पटना: दशहरा में अब आसमान से भी सुरक्षा होगी. पटना पुलिस पहली बार ‘नेत्र ’ का प्रयोग करने जा रही है. सेटेलाइट से जुड़े यंत्र में कैमरा लगा हुआ है. इसे रिमोट से पुलिस कंट्रोल से आसमान में छोड़ा जायेगा. कंट्रोल रूम शहर में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोई भी संदिग्ध वस्तु को आसानी से देख सकेगा. कंट्रोल रूम जैसे ही नेत्र को संदिग्ध लोकेशन पर ले जायेगा. उस जगह की तसवीर कैमरे में कैद हो जायेगी. दशहरा में सुरक्षा इंतजाम को और पुख्ता करने के लिए पटना पुलिस ने पुलिस मुख्यालय से तीन नेत्र की मांग की थी. फिलहाल एक ही नेत्र पटना पुलिस को मिली है. इसे सीआरपीएफ से मंगाया गया है.
पुलिस की विशेष तैयारी
प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में घटी सांप्रदायिक और आतंकी घटनाओं के मद्देनजर इस बार दुर्गापूजा में जिला प्रशासन ने विशेषतौर पर तैयारी की है. डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसएसपी मनु महाराज ने संयुक्त आदेश जारी कर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सचेत किया है. यह आदेश सभी एसडीओ, बीडीओ और थाना प्रभारियों को जारी किया गया है.
संवेदनशील स्थानों की सूची
डीएम व एसएसपी ने कहा है कि खासकर सुलतानगंज, खाजेकलां, सब्जीबाग, आलमगंज, पीरबहोर और फुलवारी शरीफ में कड़ी निगरानी की आवश्यकता है. सभी 30 थानों को उनके यहां की संवेदनशील जगहों की सूची भेजी गयी है. उन स्थानों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. यातायात व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के लिए शहर में विस्तृत व्यवस्था की गयी है. इसके लिए एसएसपी विज्ञापन भी जारी करेंगे. इसके साथ ही महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़े पूजा पंडालों पर महिला यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगी.
नये मार्ग से जुलूस नहीं
मूर्ति विसजर्न के दौरान कोई भी नया मार्ग से जुलूस नहीं जायेगा. डीएम व एसएसपी ने कहा कि हर हालत में जुलूस परंपरागत मार्गो से ही जायेगा. किसी भी स्थिति में मार्ग का बदलाव नहीं होगा. एसडीओ व डीएसपी को कहा है कि सभी पूजा समितियों को जुलूस के रास्ते का निर्देश दे दें. उनमें आपस में भिड़ंत नहीं हो.
फायर ब्रिगेड के चार यूनिट रहेंगे मौजूद
दशहरे के अवसर पर स्टेशन ऑफिसर, फायर ब्रिगेड आलमगंज थाना एवं जिला नियंत्रण कक्ष में 30 सितंबर से पांच अक्तूबर तक पूजा पंडालों के इर्द-गिर्द तैनात रहने को कहा गया है. खासकर स्टेशन ऑफिसर सभी पूजा पंडालों को आग से बचाने के लिए निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा गांधी मैदान में रावण वध के दिन फायर ब्रिगेड के दो यूनिटों को प्रतिनियुक्त किया गया है. नगर निगम को विसजर्न के लिए भद्रघाट और गायघाट के साथ कलेक्ट्रेट घाट में सफाई की समुचित व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गयी है. 30 सितंबर तक वहां घाटों का निर्माण कर लिया जायेगा. घाटों पर पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे.