22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहंकारी हो गये हैं भाजपा नेता : नीतीश

नयी दिल्ली (ब्यूरो): पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल के 100 वें जन्म दिवस के मौके पर हरियाणा के जींद शहर में गैर भाजपा और गैर कांग्रेस दलों की अयोजित रैली में किसानों के मुद्दों की अनेदखी पर सवाल उठाये गये. रैली को संबोधित करते हुए इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने कांग्रेस द्वारा […]

नयी दिल्ली (ब्यूरो): पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल के 100 वें जन्म दिवस के मौके पर हरियाणा के जींद शहर में गैर भाजपा और गैर कांग्रेस दलों की अयोजित रैली में किसानों के मुद्दों की अनेदखी पर सवाल उठाये गये.

रैली को संबोधित करते हुए इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने कांग्रेस द्वारा उन्हें जेल भेजे जाने की बात दोहराते हुए कहा कि वे यह पार्टी की विचारधारा को दबाने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि वे जेल से ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए चौटाला ने कहा कि वे जेल जाने से नहीं डरते हैं और सरकार ने मुङो एक अपराधी समझकर जेल भेजा है. राज्य की जनता इसका माकूल जबाव देगी और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकेगी.

पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के 100 जन्म दिन पर आयेजित सम्मान रैली मे बोलते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के सांप्रदायिक नीतियों की आलोचना की और कहा कि चीन के घुसपैठ को रोकने में मोदी सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के भारत दौरे के दौरान चीनी सेना भारतीय सीमा में घुसी तो उस समय मोदी को 56 इंच का सीना कहां चला गया था.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता अहंकारी हो गये हैं और उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को हाशिये पर धकेल दिया है. आखिर भाजपा किस परंपरा का पालन कर रही है कि वरिष्ठ नेताओं को उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा है. इस रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व पीएम एचडी देवगौडा भी मौजूद थे.

गौरतलब है कि अकाली दल पंजाब में भाजपा की सहयोगी है, लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव में उसका इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) से समझौता है. इस रैली का मकसद जनता परिवार के पुराने सदस्यों को एक मंच पर इकट्ठा करना था, ताकिे देश में गैर भाजपा और गैर कांग्रेस विकल्प को मजबूती दी जा सके. जनता परिवार को एकजुट करने की दिशा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव इस मुहिम में जुटे हैं. इसी के तहत पिछले दिनों पुराने समाजवादी जनता परिवार के कर्नाटक इकाई के पूर्व सांसद को साथ लाने में सफलता पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें