पटना: राजद महासचिव एजाज अहमद व चितरंजन गगन ने कहा कि मुसलमानों ने वैसे तत्वों को कभी प्रोत्साहित नहीं किया गया है, जो देश को कमजोर करना चाहते हैं.
अपनी विचारधारा की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुसलमानों का योगदान अब याद आयी है. राजद नेताओं ने कहा कि देश की आजादी में बहादुर शाह जफर, टीपू सुल्तान व अशफाक उल्लाह खान के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. आजादी के बाद कैप्टन अब्दुल हमीद, मौलाना अबुल कलाम आजाद व पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवीण तोगड़िया, अशोक सिंघल, योगी आदित्यनाथ, साक्षी महाराज, मेनका गांधी, सुब्रrाण्यम स्वामी, उद्घव ठाकरे व गिरिराज सिंह जैसे नेता देश की एकता व अखंडता में बाधक बन रहे हैं.