पटनाः डाक्टरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पप्पू यादव ने एक नया अध्याय रच दिया है. राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने डॉक्टरों पर हमला करते हुए कहा कि 85 फीसद डॉक्टर नरपिशाच हैं. पप्पू यादव ने डाक्टरों के खिलाफ पिछले कई दिनों से मोरचा खोल रखा है. पप्पू ने उनकी […]
पटनाः डाक्टरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पप्पू यादव ने एक नया अध्याय रच दिया है. राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने डॉक्टरों पर हमला करते हुए कहा कि 85 फीसद डॉक्टर नरपिशाच हैं. पप्पू यादव ने डाक्टरों के खिलाफ पिछले कई दिनों से मोरचा खोल रखा है.
पप्पू ने उनकी कमाई पर भी सवाल खड़े किये. पप्पू ने डाक्टरों पर सवाल खड़े करते हुए कहा, उन्हें मरीजों से कोई सरोकार नहीं रहता है सिर्फ पैसे से मतलब रहता है. आइएमए को भी बिहार की जनता से मतलब नहीं है.
राजद सांसद यहीं नहीं रूके उन्होंने राजनीति पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा, राजनीति को वेश्या बना दिया है. राजनीति करने वाले ही बहुत बड़े विलेन बन चुके हैं. हालांकि उन्होंने खुद को पाक साफ बताते हुए कहा, कि राजनीति नहीं करता सिर्फ जनता की आवाज उठाता हूं. मरीज के हितों का ध्यान रखते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस बंद होनी चाहिए. इससे डाक्टर सिर्फ कमाई की तरफ ध्यान देता है और सरकारी अस्पताल में मरीज मरते है. पप्पू यादव ने बिहार में नर्सिंग होम एक्ट लागू करने की मांग की.सांसद ने कहा इन सभी मांगों को लेकर 13 अक्टूबर को सहरसा में जनअदालत लगायेंगे और जनता की राय भी जानेंगे.