जगदीशपुर:थाना क्षेत्र के चैनचक पुरैनी में शनिवार को धार्मिक स्थल की एक पिंडी तोड़े जाने पर चैनचक और मुस्तफापुर के दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. देर शाम स्थानीय थाने की पुलिस ने पहुंच कर दोनों पक्ष के लोगों से बातचीत की. मामला शांत कराया. रविवार सुबह दोनों पक्ष मामले के समाधान के लिए बैठक करेंगे. रविवार को दोनों पक्षों के 10-10 प्रबुद्ध लोग, जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में मामले का समाधान किया जायेगा. फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है.
क्या है मामला : चैनचक व मुस्तफापुर कलंदर टोली के बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण के दौरान पिंडी के आधे हिस्से को तोड़ दिया गया था. ग्रामीण उसी पिंडी पर पत्थर रख कर पूजा करने लगे. शनिवार को फिर उस पिंडी को किसी शरारती तत्व ने तोड़ दिया. जब इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो वे लोग वहां पहुंचे और पिंडी को दुरुस्त करने का कार्य करने लगे. आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने पिंडी बनाने का काम रुकवा दिया.
दूसरे पक्ष के लोगों का यह कहना था कि यह उनकी जमीन है. पिंडी को कहीं अन्य जगह पर स्थापित किया जाये. इसके बाद दोनों पक्ष में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग उक्त स्थान पर एकत्रित हो गये. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है.