30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में भारी बारिश से लोग परेशान

पटना:पटना शहर के राजेंद्रनगर, कदमकुआं और पाटलीपुत्र कॉलोनी सहित कई इलाकों में पानी भर जाने से शहर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) अरविंद कुमार रजक ने पीटीआई को बताया कि पटना जंक्शन में ट्रैक पर पानी आने की वजह से कई ट्रेनें देरी से […]

पटना:पटना शहर के राजेंद्रनगर, कदमकुआं और पाटलीपुत्र कॉलोनी सहित कई इलाकों में पानी भर जाने से शहर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) अरविंद कुमार रजक ने पीटीआई को बताया कि पटना जंक्शन में ट्रैक पर पानी आने की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही है.
राज्य मौसम विभाग के मुताबिक कल शाम से रात तक पटना में 92.6 मिलीमीटर बारिश हुयी. एक महीने पहले ही राजधानी के कई इलाकों में भरे पानी को पटना उच्च न्यायालय द्वारा चिंता जताये जाने के बाद निकाला गया था. वहां एक बार फिर पानी जमा हो गया है.
ट्रेन में सवार होने के लिए आ रहे यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है क्योंकि पटना जंक्शन के बाहर कमर तक पानी खडा है. शहर में संवाददाताओं ने देखा कि कदमकुआं पुलिस थाना पानी में डूबा हुआ है तथा राजेंद्रनगर का मोइनुल हक स्टेडियम झील की तरह दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें