एकारा गुमटी पर घटी घटना
हाजीपुर : लड़कियों के साथ मौज मस्ती कर रहे दारोगा के पुत्रों से बाइक सवार मनचलों की हुई भिड़ंत से एकारा रेलवे गुमटी पर अफरा-तफरा की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसी बीच मनचलों ने मारुति कार का शीशा तोड़ कर कार में बैठी युवतियों को बाहर खींचने का प्रयास किया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मनचलों एवं दारोगा के पुत्रों को उग्र भीड़ से बचाया. सभी को सदर थाने के हाजत में बंद किया गया. बता दें कि मारुति सुजुकी कार पर सवार तीन लड़कियों के साथ दो लड़के मुजफ्फरपुर से पटना जा रहे थे. सराय थाना से ठीक पहले बिठौली गांव के समीप हाइवे पर रूक कर सभी लड़के एवं लड़कियां एक दूसरे के साथ फोटो खींचा रहे थे.
इसी बीच बाइक पर सवार नशे में धुत पांच मनचले युवकों ने वहां पहुंच कर युवतियों के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. आनन-फानन में दारोगा के पुत्र एवं सभी लड़कियां मारुति में सवार होकर भागने लगे. मनचलों ने भी उनका पीछा करना शुरू कर दिया. इसी बीच एकारा गुमटी पर ओवर टेक कर मारुति से जबरन लड़कियों को उठाने का प्रयास किया जाने लगा. विरोध करने पर मनचलों ने मारुति पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. यह घटना देख आस-पास के दर्जनों ग्रामीणों ने उग्र रूप धारण कर लिया और मनचलों को पकड़ने का प्रयास किया.
जिनमें चार मनचले मौके से फरार हो गये मगर दो पकड़े गये. आक्रोशित लोगों ने दोनों मनचलों की जम कर पिटाई कर दी. एकारा गुमटी पर तैनात आरपीएफ के जवान राम शकल यादव ने लोगों की भीड़ से दोनों मनचलों को बाहर निकाला. घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मनचलों एवं दारोगा पुत्र समेत सभी लड़कियों को थाने ले गयी.
मारुति में सवार दारोगा के पुत्रों में एक सचिवालय थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक निवासी कदम बहादुर कुभ्य का पुत्र तारकेश्वर राज और दूसरा पटना मंदिरी के रहने वाले रमेश मिश्र का पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया है.
इनके साथ पटना की ही तीन लड़कियां थी. इन लोगों ने बताया कि सभी मुजफ्फरपुर से लौट रहे थे की रास्ते में लड़कियों से जबरन छेड़खानी शुरू कर दी गयी. साथ ही लड़कियों को मारुति से खींचने का प्रयास किया गया और उनके साथ ईल हरकत की. मनचलों में पकड़े गये युवक की पहचान हाजीपुर के हथसार निवासी विकास तिवारी के रूप में हुई है.
बाकी सभी उसके साथी बताये जा रहे हैं. फिलहाल सदर थानाध्यक्ष, दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. अपने को दारोगा के पुत्र बताने वालों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.