मोतिहारी: भारत-नेपाल के समीप बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर इलाके से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक तस्कर को एक लाख रुपये मूल्य की भारतीय जाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है.
Advertisement
एक लाख रुपये के जाली नोट बरामद
मोतिहारी: भारत-नेपाल के समीप बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर इलाके से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक तस्कर को एक लाख रुपये मूल्य की भारतीय जाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है. एसएसबी 13 बटालियन के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम रियाज मियां है और […]
एसएसबी 13 बटालियन के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम रियाज मियां है और उसने पूछताछ के दौरान बताया कि वह जब्त किए गए जाली नोटों को नेपाल के वीरगंज से मोतिहारी के एक व्यक्ति को सुपुर्द करने आया था.उन्होंने रियाज के परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के भी जाली नोट की तस्करी में लगे होने की आशंका व्यक्त की.
हाल में एक संयुक्त कार्रवाई के दौरान एनआईए और बिहार पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित तौर पर संबंध रखने वाले तथा भारतीय जाली नोट की तस्करी करने वाले नेपाल निवासी शारदा शंकर कुशवाहा को गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement