पटना : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि दवा घाटाले के नाम पर भाजपा नेता सुशील मोदी राजनीति कर रहे हैं. दवा घोटाला कोई भाजपा का मुद्दा नहीं है. इसमें नीतीश कुमार का नाम उछाल कर वह असल में पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों चंद्रमोहन राय, नंदकिशोर यादव और अश्विनी चौबे को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
सुशील मोदी ऐसा जानबूझ कर कर रहे हैं, ताकि वे भाजपा के अंदर अपनी पैठ को मजबूत कर सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशील मोदी दवा घोटाले में जिस समय की बात कर रहे हैं, उसमें नीतीश कुमार के शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है. मोदी बिहार में पार्टी के अंदर अपने प्रतिद्वंद्वियों को किनारे करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. गौरतलब है कि सुशील मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दवा घोटाले मामले में संलिप्तता का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख कर दवा घोटाले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. उधर, जदयू के सभी बड़े नेताओं ने मोदी के आरोपों पर कड़ा एतराज जताया है.
भाजपा सांसद ने भी किया बचाव, कहा
नीतीश ईमानदार, आखिर वह घोटाला क्यों करेंगे
पटना. भाजपा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने दवा घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्लीनचिट दे दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश ईमानदार व साफ छवि के हैं. वह घोटाला क्यों करेंगे. उन्होंने सुशील मोदी व नीतीश कुमार के बीच छिड़े वाकयुद्ध पर विराम लगाने की अपील करते हुए दवा घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सुशील मोदी से बात करेंगे. मोदी जी बड़े नेता हैं. नीतीश कुमार हमलोगों के दोस्त रहे हैं. उनको हम जानते हैं. बिना जांच के आरोप लगाना ठीक नहीं होगा.
डॉ ठाकुर के बयान से पार्टी ने झाड़ा पल्ला
विचार निजी, दवा घोटाले की सीबीआइ जांच हो
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा कि डॉ सीपी ठाकुर का बयान पार्टी का बयान नहीं है. झा ने कहा कि पार्टी को उनके बयान से कोई लेना-देना नहीं है. पार्टी का मानना है कि दवा घोटाला हुआ है. इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए. कुछ ही देर में प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा, डॉ उषा विद्यार्थी और शैलेंद्र कुमार ने कहा कि दवा घोटाले मे डॉ ठाकुर के बयान से भाजपा सहमत नहीं है. नेताओं ने कहा कि बिना जानकारी के डॉ ठाकुर ने नीतीश को क्लीनचिट दे दी है. नेताओं ने सीबीआइ जांच की मांग दुहरायी.