19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरे से पहले सभी को मिलेगा अनाज : रजक

पटना: राज्य में गरीब तबके के सभी लोगों को दशहरा से पहले अनाज मिल जायेगा. ऐसे सात करोड़ 60 लाख 62 हजार 727 लोगों को चिह्न्ति किया गया है. इसके लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने गुरुवार को सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों व राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधकों को सख्त निर्देश […]

पटना: राज्य में गरीब तबके के सभी लोगों को दशहरा से पहले अनाज मिल जायेगा. ऐसे सात करोड़ 60 लाख 62 हजार 727 लोगों को चिह्न्ति किया गया है. इसके लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने गुरुवार को सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों व राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिये.

राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि अब सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों, जिला प्रबंधकों, आपूर्ति निरीक्षकों, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों व सहायक गोदाम प्रबंधकों के सीआर का मूल्यांकन खाद्यान्नों के उठाव व वितरण के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी जिला प्रबंधक निर्धारित समय सीमा में भारतीय खाद्य निगम से उठाव करें और सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी अपने-अपने जिलों में समय पर उपभोक्ताओं के बीच इसका वितरण करें.

इस कार्य की प्रति दिन समीक्षा भी करें. मंत्री ने कहा कि गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सहरसा समेत कुछ अन्य जिलों में खाद्यान्न वितरण की रफ्तार काफी धीमी है. इन जिलों में मुख्यालय स्तर से पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर उनकी देखरेख में वितरण करवाया जाये. भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक को निर्देश दिया कि जल्द वैशाली और मधुबनी जिलों में अनाज उपलब्ध कराया जाये. बैठक में प्रधान सचिव बी. प्रधान, एसएफसीआइ के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह, एफसीआइ के प्रभारी महाप्रबंधक अमरेश आदि मौजूद थे.

गोदामों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
मंत्री ने कहा कि जनवितरण प्रणाली की पारदíशता के लिए सभी गोदामों में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसे राज्य खाद्य निगम की वेबसाइट से जोड़ा जायेगा. डोर स्टेप डिलिवरीवाले वाहनों पर अंकित करवा लिया जाये कि यह जनवितरण प्रणाली का अनाज है. प्रधान सचिव को सख्त निर्देश दिया कि खाद्यान्नों की ढुलाई बिना पेंट वाले वाहनों पर नहीं हो. जन वितरण कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए सभी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अपने अनुमंडल में अनुश्रवण समिति और सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंडों में निगरानी समिति की बैठक करें. नियमित बैठक के लिए रोस्टर तैयार कर लिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें