22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल के कमरे में मिला प्राइवेट शिक्षक का शव

पटना: कोतवाली थाने के चिरैयाटांड़ पुल के निकट होटल निशा के कमरा नंबर 212 में 30 वर्षीय शिक्षक नवलेश कुमार (नंदलाल छपरा, रामकृष्णा) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. अर्धनग्न स्थिति में उसका शव बेड पर पड़ा था और मुंह से काफी खून निकला हुआ था, जो तकिया पर स्पष्ट दिख रहा था. उसके […]

पटना: कोतवाली थाने के चिरैयाटांड़ पुल के निकट होटल निशा के कमरा नंबर 212 में 30 वर्षीय शिक्षक नवलेश कुमार (नंदलाल छपरा, रामकृष्णा) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. अर्धनग्न स्थिति में उसका शव बेड पर पड़ा था और मुंह से काफी खून निकला हुआ था, जो तकिया पर स्पष्ट दिख रहा था. उसके गरदन व हाथ पर नाखून से छीले जाने के भी निशान थे.

कमरे के अंदर से शराब की बोतल के रैपर, बिना उपयोग किया गया कंडोम, सिगरेट, कपड़े, दो ग्लास आदि बरामद किये गये हैं. हालांकि मृतक का मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड आदि नहीं मिले हैं. मृत शिक्षक के पिता कृष्णा प्रसाद व अन्य परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है.

आठ सितंबर को लिया था कमरा : होटल प्रशासन के अनुसार नवलेश ने आठ सितंबर को 3.45 बजे कमरा किराया पर लिया था और 1500 रुपये एडवांस में दिया था, उसने साक्ष्य में पैन कार्ड दिया था. उसने रजिस्टर में अपना पता बोकारो का चास लिखा था और दिल्ली से आने और फिर दिल्ली जाने की जानकारी दी गयी थी. आठ सितंबर को वह दो-तीन बार नीचे उतरा था, लेकिन इसके बाद उसके कमरे का दरवाजा बंद पाया गया था. गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे कमरे से दरुगध आने पर शक हुआ, तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने दरवाजा खोला और वहां से शव को बरामद किया गया.

परिजनों ने कहा कि होटल प्रशासन द्वारा यह जानकारी दी गयी थी कि एक रिक्शावाले के साथ वह कमरा बुक कराने आये थे, लेकिन गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में नवलेश अकेले ही दिख रहे थे. हालांकि गैलरी का सीसीटीवी खराब निकला. नंदलाल छपरा के वार्ड पार्षद चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि कैमरे का वीडियो फुटेज लेना चाहा, लेकिन वह खराब था. उन्होंने भी हत्या की आशंका जतायी है.

हरनौत में खोला था निजी स्कूल : जानकारी के मुताबिक नवलेश फिलहाल बेरोजगार था, लेकिन उसने दो साल पहले हरनौत स्थित अपने ससुराल में निजी स्कूल खोला था. हालांकि वह ज्यादा दिन तक नहीं चला था. इसके बाद से वह अपने घर पर रहने लगा और एक-दो जगह ट्यूशन पढ़ाने लगा. इसी दौरान उसने कुछ काम भी शुरू किया था और बोकारो बराबर जाता रहता था. वह कौन-से काम से इस समय जुड़ा था, इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं थी. वह एक साल से नंदलाल छपरा स्थित अपने आवास पर नहीं के बराबर जाता था.

उसकी पत्नी और बच्चे भी अधिकांश समय मायके में ही रहती थी. कुछ दिनों पहले शिक्षक ने अपनी जमीन भी बेची थी, जिसमें उसे करीब 25 लाख मिले थे. उसकी पत्नी अभी भी अपने मायके में ही है.

दो बेटी व एक बेटा है

नवलेश की दो बेटी और एक बेटा है. बड़ी बेटी पांच और छोटी चार साल की है, जबकि बेटा नौ माह का है. वह अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. उसके बड़े भाई का नाम प्रमोद कुमार है, जो ऑटो चलाने का काम करता है. वहीं छोटा भाई संतोष कुमार है. उसके पिता कृष्णा प्रसाद किसान और नंदलाल छपरा के मूल निवासी हैं.

परिजनों ने उठाये सवाल

कमरे से दो ग्लास बरामद किये गये हैं, इसका मतलब है कि एक और व्यक्ति उनके साथ था.

नवलेश शराब पीता था, लेकिन सिगरेट पीने की आदत नहीं थी, तो सिगरेटवाला व्यक्ति कौन था?

एक कंडोम बिना उपयोग किया हुआ मिला, इसका मतलब यह है कि कंडोम के पैकेट खरीदे गये थे. लेकिन और कंडोम कहां गये?

मोबाइल फोन व एटीएम नहीं मिले हैं. उसके पास जमीन बेचने के बाद इतने पैसे मिले कि वह आसानी से मोबाइल व एटीएम कार्ड रख सकते थे. वे दोनों सामान कहां गये?

अगर उसने जहर भी खायी होगी, तो उतना ब्लड कैसे निकलेगा?

अगर उसने शराब भी पी थी, क्योंकि कमरे के अंदर शराब की बोतल का रैपर था. लेकिन बोतल कहां गयी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें