22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी से इनकार करने पर एमबीए युवक ने दी धमकी, चेहरे पर फेंक दूंगा तेजाब

पटना: एक निजी कंपनी में कार्यरत एक युवती ने जब अपने पुराने बॉय फ्रेंड दीपक कुमार (आरा, पीरो निवासी) के शादी के आग्रह को ठुकरा दिया, तो इससे खफा होकर युवक ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दे डाली. साथ ही कंपनी में फोन कर वहां के कर्मचारियों के बीच दुष्प्रचार कर युवती […]

पटना: एक निजी कंपनी में कार्यरत एक युवती ने जब अपने पुराने बॉय फ्रेंड दीपक कुमार (आरा, पीरो निवासी) के शादी के आग्रह को ठुकरा दिया, तो इससे खफा होकर युवक ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दे डाली.

साथ ही कंपनी में फोन कर वहां के कर्मचारियों के बीच दुष्प्रचार कर युवती को बदनाम करने लगा. इससे भी उसका मन नहीं भरा, तो उसने युवती को फर्जी फेसबुक एकाउंट बना दिया और उसमें ईल तसवीर देने के साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी डाल दिया. अचानक ही युवती को कई अनजाने कॉल आने लगे और तरह-तरह की बातें होने लगी. अंत में जब पानी सिर से ऊपर चढ़ने लगा, तो युवती ने एसएसपी मनु महाराज को सारे मामले की जानकारी देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी.

मोबाइल की सीडीआर से बातचीत की पुष्टि : एसएसपी ने युवती की शिकायत का सत्यापन किया और दीपक व युवती के मोबाइल की सीडीआर निकाली. इसमें यह पुष्टि हो गयी कि दीपक ने युवती को कई बार फोन किया था. इसके बाद एसएसपी की विशेष सेल की टीम ने दीपक को बोरिंग रोड चौराहा स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया.

बेंगलुरु से की है एमबीए की पढ़ाई : दीपक मूल रूप से आरा का रहनेवाला है और उसके पिता वहां एक सरकारी अस्पताल में चिकित्सक हैं. युवक ने बेंगलुरु से एमबीए की पढ़ाई की थी और पिछले पांच सालों से पटेल नगर में किराये के मकान में रह रहा है. युवती भी उसी इलाके की रहनेवाली है. कुछ दिनों पहले ही दीपक बोरिंग रोड इलाके में रहने के लिए आया था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि युवती की शिकायत पर शास्त्री नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

चार साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

पकड़े जाने के बाद दीपक ने बताया कि उन दोनों के बीच चार साल से प्रेम था. चार साल पहले ही उसे एक अनजान कॉल आया था. जब उसने उस पर कॉल किया, तो उससे बात हुई थी. इसके बाद वे दोनों अक्सर बातें करते थे और घूमने-फिरने भी जाते थे. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गयी थी. वे लोग काफी समय एक साथ ही बिताते थे. इधर उसे लंदन में एक रियल एस्टेट की कंपनी में नौकरी लग गयी और वह विदेश जाने की तैयारी कर रहा था. उसने युवती से शादी करने की इच्छा जतायी, तो उसने इनकार कर दिया. वह दूसरे लड़के से शादी करना चाहती थी. युवती ने भी कहा कि दो साल तक उससे संबंध ठीक थे. लेकिन बाद में उसके चरित्र के संबंध में जानकारी मिली, तो उसने दीपक से अपना संबंध तोड़ दिया था. इसके बाद भी वह परेशान कर रहा था.

युवती का पैर पकड़ मांगी माफी

पुलिस ने जब दीपक को पकड़ कर एसएसपी कार्यालय में लाया, तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ. इसके बाद उसने युवती का पैर छुआ और माफी मांगी. दीपक ने कहा कि युवती को जहां शादी करनी है करे, अब वह उसके मामले में कभी नहीं पड़ेगा. उसने फिर से इस तरह की हरकत न करने की कसम भी खायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें