पटना: चारा घोटाला के आरोपित त्रिपुरारि मोहन प्रसाद के सगुना मोड़ स्थित वशीकुंज अपार्टमेंट के 18 फ्लैटों की नीलामी शुक्रवार को होगी.
फ्लैटों की नीलामी के लिए वीरचंद पटेल पथ स्थित आयकर मुख्यालय (राजस्व भवन) में बोली लगायी जायेगी. गुरुवार की देर शाम तक 20 से अधिक लोगों ने फ्लैटों की नीलामी में भाग लेने के लिए जमानत राशि जमा कर दी है. आयकर विभाग ने बोली में शामिल होने के लिए 50 हजार रुपये की जमानत राशि का प्रावधान किया है. बिहार और झारखंड में यह पहला मौका है जब विभाग आयकर की वसूली के लिए संपत्ति का नीलाम करेगा.
आयकर आयुक्त प्रशांत भूषण ने बताया कि जमानत राशि जमा कर लोग नीलामी में भाग ले सकते हैं. वशीकुंज अपार्टमेंट स्थित सभी फ्लैट 1304 वर्ग फुट के हैं. बिल्डर ने इन फ्लैटों की कीमत 38 लाख रुपये से 43 लाख रुपये रखी है. दो खंडों में विभक्त वशीकुंज अपार्टमेंट में 72 फ्लैट हैं जिनमें 18 फ्लैट त्रिपुरारि मोहन प्रसाद और उनके परिजनों के हैं.
प्रशांत भूषण ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति वशीकुंज अपार्टमेंट के फ्लैट को देखना चाहता है तो विभाग ने इसके लिए इंतजाम किया है. आयकर विभाग के महानिदेशक (अन्वेषण) उज्ज्वल चौधरी ने बताया कि त्रिपुरारि मोहन प्रसाद के फ्लैटों की नीलामी के लिए आयकर विभाग ने पटना हाइकोर्ट में लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है. हाइकोर्ट के फैसले के बाद त्रिपुरारि मोहन के फ्लैटों की नीलामी कर आयकर विभाग बकाया करीब 50 करोड़ रुपये की वसूली करेगा.