पटना: एक बार फिर से साबित हो गया है कि बाली उमर का प्यार और कच्ची उम्र में मां-बाप की बात नहीं मानना इनसान को काफी हद तक कमजोर बना देता है.
यही कमजोरी इनसान की मौत का कारण बनता है. कम उम्र में लड़की से प्यार करना और शादी के सपना देख ना बुधवार को मीठापुर एरिया के नाबालिक लड़के को महंगा पड़ गया. जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार सरिस्ताबाग का रहनेवाला प्रिंस (16) अपने क्लास की एक लड़की से प्यार करता था. नासमझी की वजह से दोनों में लड़ाई झगड़े भी होते थे. इस बीच लड़की ने कोचिंग में सबके सामने थप्पड़ मार दिया और उसने पटना जंकशन से सटे सचिवालय गुमटी के पास ट्रेन से कट कर मौत को गले लगा लिया.
यह है मामला
जीआरपी थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि प्रिंस भोजपुर बक्सर का रहनेवाला था, वह पटना में अपनी मौसी के घर रह कर क्लास नौ की पढ़ाई करता था. उसके पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पता चला है कि वह अपने ही क्लास की एक लड़की से पिछले दो सालों से प्यार करता था. लड़की को वह पूरी तरह से अपना मानता था. सुबह कोचिंग में अचानक लड़की व प्रिंस में तू-तू मैं-मैं होने लगा. इस बीच लड़की ने सबके सामने उसको थप्पड़ मार दिया.
इंजीनियर बनाना चाहते थे प्रिंस के पिता
बेटे की मौत की सूचना मिलते ही पिता आलोक सिंह भोजपुर से पटना जंकशन सीधे पहुंच गये. शव देखते हुए उनके होश उड़ गये और फूट-फूट कर रोने लगे. बेटे के सुसाइड नोट को पढ़ कर उन्हें थोड़ा भी यकीन नहीं आ रहा था कि वह आत्महत्या कर बैठेगा. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता है. प्रिंस के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह पढ़ने में काफी तेज था इसी को देखते हुए मैंने गांव से दूर पटना भेजा था. बेटे को इंजीनियर बनाने का सपना देखा था, जो अधूरा रह गया. वहीं जीआरपी ने शव को शीत गृह में रख दिया है.