22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि शिक्षक नियुक्ति: परिनियम को मिली राज्यपाल की मंजूरी

पटना: सभी विश्वविद्यालयों में 3,452 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. विवि शिक्षक नियुक्ति के लिए तैयार परिनियम (नियमावली) को राज्यपाल डीवाइ पाटील ने बुधवार को मंजूरी दे दी. एक से दो दिनों में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इसके बाद इस परिनियम को शिक्षा विभाग के पास भेजा जायेगा, […]

पटना: सभी विश्वविद्यालयों में 3,452 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. विवि शिक्षक नियुक्ति के लिए तैयार परिनियम (नियमावली) को राज्यपाल डीवाइ पाटील ने बुधवार को मंजूरी दे दी.

एक से दो दिनों में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इसके बाद इस परिनियम को शिक्षा विभाग के पास भेजा जायेगा, जहां से उसे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को भेज दिया जायेगा. इसके बाद बीपीएससी इसका विज्ञापन निकालेगा. इस परिनियम को शिक्षा विभाग ने ही तैयार कराया था. इसके तहत 2009 की यूजीसी की गाइडलाइन के आधार पर विवि शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसमें शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू को आधार बनाया गया है. राजभवन द्वारा नियुक्त तीन कुलपतियों की कमेटी ने एकेडमिक के लिए 75 और इंटरव्यू के लिए 25 अंक निर्धारित किये थे.

लेकिन, शिक्षा विभाग ने फिर से उसे 85-15 कर दिया था. उम्मीद है कि इस पर ही अंतिम सहमति बनी होगी. वहीं, इंटरव्यू लेने के लिए बीपीएससी के चेयरमैन ही संबंधित विषय के विशेषज्ञों का चयन करेंगे. शिक्षा विभाग ने विवि में रिक्त पदों में से 25 फीसदी पद बैगलॉग के लिए रख कर बाकी 75 फीसदी पदों यानी 3,452 पदों को विषयवार बीपीएससी को भेजा है. विवि में इससे पहले 2003 में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति हुई थी.

विश्वविद्यालय रिक्तियां

पटना विवि 155

मगध विवि 639

टीएम विवि, भागलपुर 415

एलएनएम विवि, दरभंगा 523

जेपी विवि, छपरा 419

वीकेएस विवि, आरा 297

केएसडीएस, दरभंगा 87

अरबी फारसी विवि 42

बीआरए विवि, मुजफ्फरपुर 518

बीएन मंडल विवि 357

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें