पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में हार का बदला बिहार की जनता से ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि 15 महीनों में बिहार पुराने दिनों में लौट गया है.
फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि लालू प्रसाद के साथ गंठबंधन और मुख्यमंत्री के हास्यास्पद बयान के कारण राज्य में अपराध की घटनाएं हो रही हैं.
मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार भले ही कांग्रेस व जंगलराज के बारे में अपना कहा भूल गये हों, पर बिहार की जनता इसे नहीं भूली है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस भी बिहार में जंगलराज के लिए जिम्मेवार है.
अब नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद व कांग्रेस के लिए मंत्री पद और विकास की योजनाओं के लिए लालफीताशाही का इंतजाम कर दिया है. ऐसे में नये चुनाव से ही राजनीतिक स्थिरता व विकास का दौर लौट सकता है. नीतीश कुमार की तीन गलतियां गिनाते हुए उन्होंने लिखा है कि नरेंद्र मोदी से नफरत, भाजपा से गंठबंधन तोड़ना और जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बना कर उन्होंने राज्य को कमजोर सरकार के हवाले कर दिया.