सीवान : पचरुखी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में शनिवार सुबह गैस सिलिंडर में हुए रिसाव के बाद हुई अगलगी में झुलसने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गयी. मृत बच्चों में एक साल की बच्ची व दूसरा आठ साल का लड़का है. घटना के बाद समूचे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया़ बताया जाता है कि सुबह सुभाष साह की पत्नी रिंकू देवी (32) खाना बनाने जा रही थी़.
रिंकू को इसकी जानकारी नहीं थी. उसने जैसे ही माचिस जलायी पूरे घर में आग लग गयी, जिसकी चपेट में एक वर्ष की बच्ची व विकास (8 वर्ष) भी रिंकू देवी के साथ आ गये. मासूम ने मौके पर ही दमतोड़ दिया. जबकि इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम 90 प्रतिशत झुलसी रिंकू देवी की भी मौत हो गयी़ वहीं मौत से जूझ रहे विकास ने भी पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया़