पटना/नयी दिल्ली : पटना ब्लास्ट मामले में आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन प्रमुख तहसीन अख्तर उर्फ मोनू के निकट सहयोगी एजाज शेख को खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीम ने उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. आइबी सूत्रों ने शनिवार को एजाज की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वह आइएम के आतंकियों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराता था. पुणो का रहनेवाला एजाज वर्ष 2008 में दिल्ली की जामा मसजिद और वर्ष 2010 में पुणो के जर्मन बेकरी विस्फोट का भी मुख्य आरोपित है.
खुफिया एजेंसियों के अनुसार एजाज शेख ने ही के आइएम आतंकियों को विस्फोटक तैयार करने का गुर सिखाया था. इसी ने लोहे के एल आकार के छोटे पाइप में विस्फोटक भर कर उसे टाइमर से जोड़ने की तकनीक रांची के आतंकियों को सिखायी थी. खुफिया सूत्रों की मानें, तो तहसीन अख्तर को आइएम की स्थापना करनेवाले कर्नाटक के आतंकी यासीन भटकल से मिलाने का काम भी एजाज शेख ने ही किया था. यासीन के साथ गिरफ्तार किये गये एक अन्य आतंकी असदुल्लाह उर्फ हड्डी के साथ भी उसने देश भर में आतंकियों की तलाश में बड़ी भूमिका निभायी है.
दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए उसे पुलिस रिमांड पर लेकर दिल्ली ले गयी है. यासीन भटकल, असदुल्लाह उर्फ हड्डी और तहसीन अख्तर उर्फ मोनू भी दिल्ली के तिहाड़ जेल में ही बंद हैं. उसे यासीन, हड्डी व तहसीन को सामने बिठा कर पूछताछ करने की तैयारी है.शेख की गिरफ्तारी आइएम के लिए बड़ा झटका है. इस साल मार्च में इंडियन मुजाहिदीन के भारत ऑपरेशंस प्रमुख तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को विशेष प्रकोष्ठ ने भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया था. एजाज ने कई बार सुरक्षा एजेंसियों को चकमा दिया.
संदिग्ध आइएम सदस्य को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया : उधर, दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य एजाज शेख को दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जिसे यहां संगठन के संदिग्ध सदस्यों द्वारा कथित रूप से एक अवैध हथियार कारखाना खोलने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. इंडियन मुजाहिदीन के पाकिस्तान में रह रहे फरार सदस्य मोहसिन चौधरी के रिश्तेदार 27 वर्षीय शेख को अदालत में पेश किया गया और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने उससे 15 दिनों की पूछताछ की इजाजत मांगी और कहा कि संगठन के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाने के लिए उससे पूछताछ जरुरी है.
पुलिस ने कहा, ‘एजाज शेख की संलिप्तता का पता लगाने के लिए संगठन में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल आइएम के अन्य सदस्यों की पहचान करने और संगठन के सदस्यों द्वारा रची गयी पूरी साजिश का खुलासा करने के लिए शेख से लगातार पूछताछ जरुरी है.’ पुलिस ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किये गये आरोपी ने बताया है कि वह आइएम का सक्रिय सदस्य है और पिछले कई साल से संगठन की अनेक आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है.
पुलिस ने अदालत को बताया कि उसके पास से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और पेन ड्राइव मिले हैं और उसने कबूल किया है कि वह चौधरी तथा आइएम के सह-संस्थापकों इकबाल भटकल तथा रियाज भटकल के निर्देशों पर काम कर रहा था, जो पाकिस्तान में रहते हैं. पुलिस ने कहा, ‘आरोपी से मिले लैपटॉप, मोबाइल फोन और पेन ड्राइव का विश्लेषण किया जाना है और संगठन की भविष्य की योजनाओं के बारे में सही जानकारी पाने के लिए आरोपी का इनसे सामना कराना जरुरी है.’ शेख की तरफ से वकील एम एस खान और अकरम खान ने पुलिस की दलील का विरोध करते हुए कहा कि उसका नाम आज तक किसी जांच में कहीं नहीं आया है और उसे केवल इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह चौधरी का रिश्तेदार है. दलीलें सुनने के बाद अदालत ने पुणो निवासी शेख को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.