पटना : चार्टर्ड एकाउंटेंट को बुक्स ऑफ एकाउंट्स बनाते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए. पहले इसमें गलती होने पर ज्यादा परेशानी नहीं होती थी, लेकिन अब पेनाल्टी काफी बड़ी कर दी गयी है. गड़बडी़ होने पर पांच साल की सजा हो सकती है अथवा फ्रॉड की पांच गुनी पेनाल्टी चुकानी पड़ती है.
ये बातें फैकल्टी सीए अंशुल मित्तल ने शनिवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सभागार में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया बोर्ड ऑफ स्टडीज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय नेशनल कॉन्क्लेव में कहीं. बोर्ड ऑफ स्टडीज के अध्यक्ष एम देवराज ने कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया. श्री मित्तल ने कहा कि जिस किसी भी छात्र-छात्र को सीए एक बार में निकालना है, उसे पेपर में कुछ भी छोड़ कर नहीं आना चाहिए. अंत समय में भी डायग्राम या चार्ट जरूर बना लेना चाहिए. डॉ गिरीश आहूजा, भगवान लाल ने छात्रों को सीए परीक्षा में सफल होने के टिप्स दिये. एस मजूमदार ने स्ट्रेस मैनेजमेंट के तथ्य से छात्रों को अवगत कराया. मौके पर विनय मित्तल, नितिश अग्रवाल आदि उपस्थित थे. संचालन चिरंतन भट्टाचार्य ने किया. स्वागत भाषण अध्यक्ष हीरानाथ मिश्र ने दिया.