बगहा(प. चंपारण): पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरीय नेता पूर्णमासी राम से अपराधी ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर डायनामाइट से उनका घर और मार्केट कॉम्प्लेक्स उड़ाने की धमकी दी है.
पूर्व सांसद ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. एसपी हरि प्रसाद एस के निर्देश पर पटखौली ओपी और नगर थाने की पुलिस मोबाइल पर आये कॉल की जांच में जुट गयी है. एसपी ने बताया पूर्व सांसद के लिखित आवेदन पर थाने में कांड दर्ज कर लिया गया है और इसका अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपित जल्द पकड़ा जायेगा.
गुरुवार की देर शाम 7:55 बजे सांसद के मोबाइल नंबर 9934552194 पर धमकी भरा कॉल आया. धमकी देनेवाले ने अपना नाम -पता नहीं बताया. उसने पूर्व सांसद को धमकी दी कि रंगदारी नहीं देने का अंजाम बुरा होगा.
पांचवीं बार उठाया कॉल
मंत्री रह चुके पूर्णमासी राम ने बताया कि अज्ञात नंबर से कॉल आ रहा है. लगातार चार बार कॉल आया और मैंने नहीं उठाया. पांचवीं बार जब घंटी बजी, तो कॉल रिसीव किया. उस वक्त शाम के 7:55 बज रहे थे. कॉल करनेवाले ने अपना नाम पता नहीं बताया. उसने रंगदारी के रूप में पांच करोड़ की मांग की. मैं पूछा कि तुम कौन बोल रहे हो. लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. मोबाइल पर पांच मिनट तक बात हुई है.
पूर्व सांसद पूर्णमासी राम ने बताया कि मैं इस तरह की धमकियों से डरनेवाला नहीं हूं. उन्होंने अपने समर्थकों से धैर्य पूर्वक रहने की अपील की है. कहा कि पुलिस काम कर रही है. जल्द ही अपराधी पकड़ा जायेगा.