21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सम्मानित होंगे बिहार के 24 शिक्षक

पटना: शिक्षक दिवस पर बिहार के 24 प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक शुक्रवार को सम्मानित किये जायेंगे. नौ शिक्षकों को नयी दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जहां राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित करेंगे, वहीं 15 शिक्षक व शिक्षिकाओं को बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी राजकीय सम्मान से सम्मानित करेंगे. शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र […]

पटना: शिक्षक दिवस पर बिहार के 24 प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक शुक्रवार को सम्मानित किये जायेंगे. नौ शिक्षकों को नयी दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जहां राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित करेंगे, वहीं 15 शिक्षक व शिक्षिकाओं को बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी राजकीय सम्मान से सम्मानित करेंगे. शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है.

राष्ट्रीय पुरस्कार के रूप में शिक्षकों को 25 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र और शॉल पुरस्कार के रूप में मिलेंगे. वहीं, राजकीय पुरस्कार के रूप में शिक्षकों को 30 हजार रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र व शॉल दिया जायेगा. शिक्षा विभाग इस बार राजकीय सम्मान में शिक्षकों को चेक की प्रतिकृति (बड़े आकार का चेक)भी देगा. इसके अलावा तीन जिलों को सम्मानित किया जायेगा. इसमें पटना जिले को पहला, नालंदा को दूसरा और पश्चिम चंपारण को तीसरा पुरस्कार मिलेगा. राजकीय सम्मान समारोह का मुख्य कार्यक्रम पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जायेगा.

राष्ट्रपति पुरस्कार से होंगे सम्मानित . उमेश प्रसाद ठाकुर, प्रभात कुमार मिश्र, डॉ विजय कुमार पांडेय, मोहन प्रसाद श्रीवास्तव, अनूप प्रसाद यादव, डॉ योगेंद्र सिंह, अनुज किशोर प्रसाद, डॉ नदीम अहमद और मो. खालीद हुसैन.

राजकीय पुरस्कार से होंगे सम्मानित . राजकिशोर राउत, दशरथ प्रसाद साह, सत्येंद्र कुमार सुमन, जय प्रकाश यादव, निर्मला शर्मा, सुनयना कुमारी, अनीता साहा, प्रभावती सिंह, सीताराम साह, सत्य नारायण झा, मिथिलेश कुमार सिन्हा, उषा घोष राय, डॉ सबिता रंजन, सिस्टर ज्योस मेरी और हाफिस मौलाना नसरुद्दीन कासमी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें