21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटोचालकों ने बुडको की बसों को बनाया निशाना, यात्रियों को पीटा सिटी बसें फोड़ीं, सेवा ठप

पटना: राजधानी में ऑटोचालकों की हड़ताल और उनकी मनमानी के बाद स्थानीय यातायात पूरी तरह ठप हो गयी है. गुरुवार को ऑटोचालकों ने शहर में चल रही बुडको की नयी सिटी बसों पर हमला किया और कई बसों के शीशे फोड़ डाले. इस घटना के बाद सिटी बस सेवा का परिचालन तत्काल बंद कर दिया […]

पटना: राजधानी में ऑटोचालकों की हड़ताल और उनकी मनमानी के बाद स्थानीय यातायात पूरी तरह ठप हो गयी है. गुरुवार को ऑटोचालकों ने शहर में चल रही बुडको की नयी सिटी बसों पर हमला किया और कई बसों के शीशे फोड़ डाले.

इस घटना के बाद सिटी बस सेवा का परिचालन तत्काल बंद कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, ऑटोचालकों ने दानापुर से गांधी मैदान आ रही बस के सामने का शीशा राजापुर पुल के समीप फोड़ दिया. इसी तरह कुर्जी मोड़ के समीप भी एक बस का शीशा तोड़ा गया. ऑटोचालकों ने बस संख्या बीआर 01 पीएफ -0470, बीआर 01 पीएफ -0469 व बीआर 01 पीएफ -0466 के शीशे तोड़े. बसों का परिचालन ठप होने से लोगों की समस्याएं और बढ़ गयीं.

मालूम हो कि बुधवार को ऑटोचालकों ने चिड़ियाखाना के समीप बस संख्या बीआर 01 पीएफ -0457 को रोक कर ड्राइवर गोरख की पिटाई की थी. उसके माथे पर पेचकस से वार किया गया था और उसका पैसा भी छीन लिया गया था. गौरतलब है कि शहर में दो रूट गांधी मैदान से दानापुर भाया पटना जंकशन, बेली रोड व गांधी मैदान से दानापुर भाया बांस घाट, राजापुर, कुर्जी मोड़ पर 20 नयी बसें चलायी जा रही हैं. हालांकि, शहर में पहले से चल रही प्राइवेट नगर सेवा की बसों को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचायी जा रही है.

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं : एमडी विशाल सिंह ने बताया कि सिटी बस पर हमला होने के बाद प्रशासन को सूचना देने पर भी सुरक्षा की व्यापक इंतजाम नहीं किया गया. थाने को सूचित करने पर जवाब मिलता है कि लिखित दें. इसके बाद वरीय अधिकारी को जानकारी दी जायेगी. बुधवार को ड्राइवर गोरख के साथ मारपीट किये जाने के बाद शास्त्रीनगर थाने में एफआइआर कराने में परेशानी हुई.

उन्होंने बताया कि बुडको की चल रही बसों को प्रशासन की नजर में सरकारी नहीं माना जा रहा है. सरकारी बसों की सुरक्षा के लिए जो इंतजाम होना चाहिए, वह दिख नहीं रहा है.

साजिश के तहत हमला

सिटी बस का परिचालन कर रहे बुडको की निजी एजेंसी एबी ग्रेस के एमडी विशाल सिंह ने बताया कि बसों पर हमला एक साजिश के तहत हो रहा है. सिटी बसों को शुरुआत से ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नयी सिटी बसों को दानापुर में स्टैंड में लगाने की जगह नहीं दी जा रही थी. बाद में कंपनी ने अपने आदमी रख कर समस्या को हल कराया. ऑटो की हड़ताल में उसके चालकों द्वारा केवल नयी सिटी बसों को निशाना बनाया जा रहा है.

आला अधिकारियों को दी गयी जानकारी

बसों पर हुए हमले की जानकारी बुडको के एमडी को लिखित रूप से दी गयी है. सिटी एसपी के बारे में पता चला कि वे किसी ट्रेनिंग में गये हुए हैं. नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री भी शहर से बाहर हैं. उनके ओएसडी को इसकी जानकारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी दिल्ली में 500 बसों का परिचालन करा रही है, लेकिन वहां इस तरह का र्दुव्‍यवहार नहीं होता है. अपनी मांगों को लेकर आंदोलनकारी दूसरों को हानि नहीं पहुंचाते हैं. आंदोलन के दौरान बसों के परिचालन को बाधित करने पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाते हैं. प्रशासन का ध्यान रहता है.

तीन संघ हड़ताल से हुए अलग, कई रूटों पर चलेंगे ऑटो

ऑटो हड़ताल से गुरुवार की शाम तीन संघ अलग हो गये. ऑटो चालक संघ (इंटक),पटना महानगर टेंपो चालक संघ और प्रगतिशील ऑटो रिक्शा चालक संघ ने गुरुवार की शाम पाटलिपुत्र गोलंबर पर बैठक कर ऑटो चलाने की घोषणा कर दी. अध्यक्ष रमेश सिंह, सचिव संजय सिंह और महामंत्री राजेश चौधरी ने बताया कि हमलोग नगर विकास मंत्री के आश्वासन से खुश हैं. कुछ लोग नेतागिरी चमका रहे हैं. इस कारण हड़ताल नहीं तोड़ी जा रही है. इस कारण आमलोग परेशान हैं. हम तीन संघों ने यह निर्णय लिया है कि बेली रोड, राजापुर, बोरिंग रोड, आशियाना, दीघा में चलने वाले उनके 13 हजार ऑटो शुक्रवार को चलेंगे. नेताओं ने अंदेशा जताया है कि जो संघ हड़ताल पर हैं, वे उनके ऑटो को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके लिए उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वे सुरक्षा की जिम्मेवारी लें.

ऑटो ड्राइवर ने मेरे माथे में पेचकस मार दिया : गोरख

कुछ ऑटोवाले हड़ताल के नाम पर शहर की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं. यह कहना है फुलवारी डिपो में रहनेवाले आरा के भदौर निवासी गोरख राय का. मालूम हो कि बुधवार को ऑटोचालकों ने उसके साथ ज्यादती की तथा उसके माथे में पेचकस घुसेड़ दिया. इससे वह जख्मी हो गया था. वहां से वह भाग कर किसी तरह अगमकुआं में जाकर अपना इलाज कराया. घटना को लेकर बस चालक अब भी सहमा हुआ था.

टेंपोचालकों ने अगर की तोड़-फोड़ तो नपेंगे थानाध्यक्ष: एसएसपी

बसों में तोड़-फोड़ की घटनाओं में इजाफे को लेकर एसएसपी मनु महाराज ने सभी थानाध्यक्षों को बस के आवागमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट कहा है कि अगर उनके थाना क्षेत्र में अगर टेंपो चालक बस के परिचालन को प्रभावित करने का प्रयास करते है तो उस पर कार्रवाई करें. अगर वे कार्रवाई करने में असफल रहेंगे, तो उनका निलंबन तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें