पटना: आनंद विहार से पटना आ रही गरीब रथ एक्सप्रेस में बुधवार को एक महिला यात्री के साथ छेड़खानी हुई. इसको लेकर ट्रेन में सवार यात्रियों ने जम कर हंगामा किया.
बड़ी बात तो यह है कि छेड़खानी करनेवाला कोई दूसरा नहीं, बल्कि ट्रेन में तैनात खुद रेलवे पुलिस का जवान है. मिली जानकारी के अनुसार बोगी नंबर बी 1 के 78 नंबर बर्थ पर महिला अपने पति के साथ पटना आ रही थी. खाना खाने के बाद वह अपने बर्थ पर सो गयी.
इस दौरान स्कॉर्ट का एक जवान उक्त महिला के पास पहुंच गया और छेड़खानी करने लगा. अचानक उसकी हरकत पर महिला की नींद टूटी, तो वह काफी डर गयी और शोर मचाने लगी. इस पर बोगी में सवार अन्य यात्री आक्रोशित हो गये और उक्त जवान की जम कर पिटाई कर दी. इसमें उसकी वरदी फट गयी.
कानपुर में गाड़ी रुकते ही आरोपित भाग गया : स्कॉर्ट पार्टी के जवानों की ड्यूटी कानपुर स्टेशन तक थी. आक्रोशित यात्रियों की मार से डरा उक्त जवान ट्रेन के कानपुर स्टेशन पर पहुंचते ही भाग गया. महिला के पति विनीत ने बताया कि रेलवे पुलिस के खिलाफ कानपुर में एफआइआर दर्ज करने की कोशिश की गयी, लेकिन जीआरपी में पहुंचने से पहले ही ट्रेन खुल गयी. यही हाल इलाहाबाद स्टेशन पर भी हुआ. आक्रोशित यात्रियों ने मुगलसराय में ट्रेन रुकवा दी और स्टेशन पर जवान के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया.