21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदी वैन पर अपराधियों ने की फायरिंग, बचे कैदी

पटना/दानापुर: दानापुर थाने के तकियापर पुलिस चौकी के पास न्यायालय से कैदियों को वापस जेल ले जा रहे कैदी वैन पर दिनदहाड़े फायरिंग कर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी फरार हो गये. वे दोनों न्यायालय से ही वैन का पीछा करते हुए आ रहे थे और जैसे ही वहां पहुंचे, वैसे ही वैन को ओवरटेक करते […]

पटना/दानापुर: दानापुर थाने के तकियापर पुलिस चौकी के पास न्यायालय से कैदियों को वापस जेल ले जा रहे कैदी वैन पर दिनदहाड़े फायरिंग कर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी फरार हो गये.

वे दोनों न्यायालय से ही वैन का पीछा करते हुए आ रहे थे और जैसे ही वहां पहुंचे, वैसे ही वैन को ओवरटेक करते हुए मोटरसाइकिल सवार आगे बढ़ गये और सामने से वैन के सीसा पर फायरिंग की, लेकिन उसका निशाना सही नहीं था. गोली मिस फायर हो गयी. इस कारण किसी कैदी को गोली नहीं लगी और वैन के अंदर बैठे सभी कैदी बाल-बाल बच गये.

घटना के बाद तुरंत बाद ही कैदी वैन के चालक ने अपने वैन को वापस दानापुर थाने की ओर मोड़ दिया और वहां पहुंच कर मामले की जानकारी दी. अचानक इस तरह की घटना होने की जानकारी मिलने पर तुरंत ही वायरलेस से फ्लैश कर अपराधियों के भागने की दिशा में नाकेबंदी की गयी. लेकिन इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी. लेकिन जिस मोटरसाइकिल से इस घटना को अंजाम दिया गया था, उसका नंबर नोट कर लिया गया. इसके साथ ही मोटरसाइकिल पर सवार दो में से एक अपराधी की पहचान राकेश चौधरी (बीबीगंज, दानापुर) के रूप में की गयी है.

सूत्रों का कहना है कि उस वैन में 23 कैदी सवार थे. जिसमें दानापुर का कुख्यात गब्बर और पूनम साव भी था. ये दोनों अपराधी राकेश चौधरी के सहयोगी है. सूत्रों का कहना है कि उन दोनों को छुड़ाने की नीयत से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. तीन साल पूर्व भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था. न्यायालय से जा रही कैदी वैन पर अपराधियों ने बम से दानापुर के बेल तर इलाके में हमला किया था. लेकिन उस समय भी उनकी मंशा कामयाब नहीं हो पायी थी. खास बात यह है कि अपराधियों ने जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया है वहां काफी भीड़-भाड़ रहती है. लेकिन फिर भी इस तरह की घटना को अंजाम दे कर एक तरह से अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दे डाली है. वे लोग चालक को घायल कर वैन को पलटने के चक्कर में थे, ताकि अपने साथियों को लेकर वहां से आसानी से निकल सके.

इस संबंध में कोर्ट के अवर निरीक्षक जवाहर शर्मा ने स्थानीय थाना में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है़

अतिरिक्त सुरक्षा के घेरे में कैदियों को पहुंचाया गया जेल .वैन में उपस्थित सभी कैदियों को सुरक्षा कर्मियों के घेरे में रख कर फुलवारी व दानापुर उपकारा में लाया गया. हालांकि फिर किसी प्रकार की घटना नहीं हुई.

बंदियों को लेकर लौट रहा था वैन
बुधवार को व्यवहार न्यायालय से कैदियों को न्यायालय में हाजिर कराने के बाद कैदी भान पर कैदियों को बैठा कर दानापुर उपकारा व फुलवारीशरीफ जेल शाम करीब सवा चार बजे ले जाया जा रहा था़इसी दौरान तकियापर एक मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी तेजी से अपनी गाड़ी को चलाते हुए कैदी वैन से सटे और मोटरसाइकिल के पीछे बैठे एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकाल कर वैन पर फायर कर दिया. हालांकि वैन पूरी तरह से लोहे की मोटी चादर से बनी होती है, इसलिए उससे कोई कैदी घायल नहीं हुआ. इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी तुरंत ही अपनी मोटरसाइकिल से निकल भागने में सफल रहे.

व्यवहार न्यायालय से कैदी वैन पर कैदियों को सवार कर दानापुर उपकारा व फु लवारीशरीफ जेल में ले जा रहे थ़े इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी तकियापर कैदी वैन पर एक राउंड फयारिंग करते हुए फरार हो गय़े इस मामले में एक अपराधी की पहचान कैदी वैन में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने की है. जिसका नाम रौशन चौधरी है. यह हत्या, लूट समेत कई मामलों में नामजद है़

राजेश कुमार, डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें