28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैमिली ड्रामा: बड़ी बहन को किडनी दी तो युवक को दे बैठी दिल

पटना: मंगलवार को उस समय महिला थाने में हाइप्रोफाइल फैमिली ड्रामा शुरू हो गया, जब माता-पिता को यह जानकारी मिली कि उनकी बेटी सुमिता स्वराज ने अंकेश रंजन से शादी कर ली. युवती के माता-पिता ने इस संबंध में महिला थाने को शिकायत की और दोनों को पकड़ कर वहां ले आये. उसके माता-पिता ने […]

पटना: मंगलवार को उस समय महिला थाने में हाइप्रोफाइल फैमिली ड्रामा शुरू हो गया, जब माता-पिता को यह जानकारी मिली कि उनकी बेटी सुमिता स्वराज ने अंकेश रंजन से शादी कर ली.

युवती के माता-पिता ने इस संबंध में महिला थाने को शिकायत की और दोनों को पकड़ कर वहां ले आये. उसके माता-पिता ने अपनी इज्जत का हवाला देते हुए सुमिता को शादी से इनकार करने और घर लौटने का आग्रह करने लगे.

लेकिन, सुमिता अपने पति अंकेश के साथ ही जाना चाहती थी. उन दोनों ने मंगलवार को ही मैरेज अफसर के समक्ष शादी की थी और उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान कर दिया गया था. इसके बाद सुमिता ने जैसे ही इस बात की जानकारी अपने पिता एमके मिश्र और मां को दी, वैसे ही बवाल शुरू हो गया. दोनों ने अंतरजातीय विवाह किया था.

पहले से थी जान-पहचान
सुमिता की बड़ी बहन पिंकी शादीशुदा थी. उसकी किडनी खराब होने के बाद पति से तलाक हो गया था. दिल्ली के एम्स में उसका इलाज चल रहा था. अंकेश के पिता व सिविल इंजीनियर रमेश प्रसाद (बेली रोड निवासी) व बिहार पुलिस के सीआइडी में तैनात एसआइ एमके मिश्र (गर्दनीबाग निवासी) के बीच आपस में जान-पहचान थी. जिस समय सुमिता की बड़ी बहन का इलाज चल रहा था, उस वक्त अंकेश दिल्ली में रह कर आइएएस की तैयारी कर रहा था. उसे सुमिता की बहन की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली, तो वह वहां पहुंचा. इस दौरान सुमिता भी अपनी बहन की देखभाल करने के लिए पहुंची थी. अंकेश ने जब अपनी किडनी देकर सुमिता की बहन की जान बचायी, तो दोनों एक-दूसरे के करीब आ गये और प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. फिलहाल अंकेश ने अपना बिजनेस भी दिल्ली में स्थापित कर लिया है.

बड़ी बहन ने किया हंगामा पिता ने जड़ दिया थप्पड़
सबसे ज्यादा हंगामा सुमिता की बड़ी बहन पिंकी ने किया. उसे इस बात का मलाल था कि शादी करने से पहले उससे रजामंदी क्यों नहीं ली. वह महिला थाने के एक कमरे से दूसरे कमरे में रोते हुए अंकेश को कोसती रही और आत्महत्या करने की बात कह कर थाने की सीढ़ियों से जब नीचे उतरने लगी, तो अफरातफरी मच गयी और उसे पकड़ कर लाया गया. इसके पहले सुमिता को उसके माता-पिता ने काफी समझाया, लेकिन वह अंकेश के साथ ही जाना चाहती थी. काफी समझाने के बाद भी जब सुमिता नहीं मानी, तो उसके पिता ने सारे संबंधों को खत्म करने की धमकी दे डाली और आवेश में एक थप्पड़ भी जड़ दिया. इसके बाद महिला थानाध्यक्ष ने उन्हें ऐसा करने से मना किया.

दोनों अब कानूनी रूप से पति-पत्नी हैं. वे अब एक साथ ही रहना चाहते हैं. इसमें अब पुलिस क्या कर सकती है. उन्हें रोका नहीं जा सकता है. दोनों को अपने घर जाने की इजाजत दे दी गयी है.

मृदुला कुमारी, महिला थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें