30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉटनी में स्नातक भी बन सकेंगे कृषि समन्वयक

पटना: अब बॉटनी में स्नातक भी कृषि समन्वयक बनेंगे. अब तक इस पद के लिए कृषि में स्नातक होना अनिवार्य था. यह निर्णय मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया. बैठक के बाद कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने कहा कि 4391 पदों के विरुद्ध 2745 पदों पर कृषि समन्वयकों की नियुक्ति के बाद शेष […]

पटना: अब बॉटनी में स्नातक भी कृषि समन्वयक बनेंगे. अब तक इस पद के लिए कृषि में स्नातक होना अनिवार्य था. यह निर्णय मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया.

बैठक के बाद कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने कहा कि 4391 पदों के विरुद्ध 2745 पदों पर कृषि समन्वयकों की नियुक्ति के बाद शेष पदों पर नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता में छूट दी गयी है.

अब कृषि स्नातक के अलावा पशुपालन, मत्स्यकी, उद्यान, डेयरी टेक्नोलॉजी, कृषि अभियंत्रण में स्नातक के साथ ही बॉटनी में स्नातक को भी मौका मिलेगा. सरकार के इस निर्णय से इस पद पर नियुक्ति के लिए एससी-एसटी व अति पिछड़ा वर्ग के लगभग 15 सौ पदों को भरा जा सकेगा. इन पदों के लिए इस श्रेणी के आवेदक नहीं मिलने से बी संख्या में पद खाली रह जाता था. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में मिट्टी व जल संरक्षण कार्यक्रम को लागू करने के लिए 26.97 करोड़ सहायक अनुदान स्वीकृत किया गया है.

श्री मेहरोत्र ने बताया कि मिट्टी जांच प्रयोगशाला में कार्यरत विेषक के लिए बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि तीन (रसायन) नियमावली 2014 को स्वीकृत किया गया. राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र पर बीज उत्पादन व बीज अनुदान के लिए 101 .53 करोड़ की लागत पर योजना को पूरा करने की स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने बताया कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के केंद्र प्रायोजित योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण मिशन परियोजना के लिए 2.29 करोड़ की और राज्यांश के रूप में 1.62 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें