22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों से जुड़ी योजनाएं 15 माह से ठप: मोदी

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि सरकार से भाजपा के अलग होने के बाद राज्य में गरीबों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं 15 माह से ठप हैं. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना में वृद्धा, विकलांग, विधवा पेंशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा और मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना शामिल है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार […]

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि सरकार से भाजपा के अलग होने के बाद राज्य में गरीबों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं 15 माह से ठप हैं.

उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना में वृद्धा, विकलांग, विधवा पेंशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा और मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना शामिल है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कार्यकाल की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं ठप हैं. मोदी ने कहा कि बिहार में 60 लाख गरीबों को 15 माह से पेंशन नहीं मिल रही है. हंगामा के बाद एक से 15 अगस्त तक कैंप लगा कर पेंशन बांटी गयी. आधे से अधिक लोगों को पेंशन नहीं मिली. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों को दो सौ रुपये प्रति माह की दर से पेंशन का भुगतान करना था. इसके लिए आठ सौ करोड़ रुपये एक साल तक पड़ी रही. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आचार संहिता का बहाना बना कर इसे बांटा नहीं गया.

मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा एक साल से बंद है. योजना के तहत बीपीएल परिवार को चिकित्सा के लिए 30 हजार रुपये की सहायता दी जाती है. योजना के बंद रहने के कारण राज्य के 50 लाख लोगों को एक साल से इसका लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना 15 माह से ठप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें