19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार राजीव की हत्या का आरोपित मुकेश पकड़ा गया

पटना: शार्प शूटर मुकेश सिंह को पटना पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. विधायक अनंत सिंह के करीबी ठेकेदार राजीव सिंह को उनके अपार्टमेंट में ही कार्बाइन से छलनी करनेवाले मुकेश सिंह को पुलिस लंबे समय से खोज रही थी. राजीव सिंह की हत्या के बाद उसने बिहार, यूपी, दिल्ली व उत्तराखंड में लोकल […]

पटना: शार्प शूटर मुकेश सिंह को पटना पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. विधायक अनंत सिंह के करीबी ठेकेदार राजीव सिंह को उनके अपार्टमेंट में ही कार्बाइन से छलनी करनेवाले मुकेश सिंह को पुलिस लंबे समय से खोज रही थी.

राजीव सिंह की हत्या के बाद उसने बिहार, यूपी, दिल्ली व उत्तराखंड में लोकल अपराधियों से मिल कर नया गैंग खड़ा कर रखा है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसके लोग बिहार में रंगदारी वसूल रहे हैं. पटना पुलिस को पता चला कि वह नोएडा में रह कर बिल्डर का काम कर रहा है और अपने नये और पुराने नेटवर्क के सहारे रंगदारी वसूल रहा है.

एसएसपी ने विशेष टीम का किया था गठन
इस सूचना पर एसएसपी मनु महाराज ने सिटी एसपी के दिशा-निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया. पुलिस टीम नोएडा पहुंची और डेरा जमायी. काफी छानबीन के बाद पता चला कि मुकेश कुछ देर में नोएडा के सीमापुरी क्षेत्र में किसी व्यवसायी से रंगदारी वसूलने आ रहा है.

इस दौरान एक कार आती दिखायी दी. कार से तीन लोग उतरे, जिनमें मुकेश सिंह और उसके दो बॉडीगार्ड थे. पुलिस ने उन्हें पकड़ने क लिए घेराबंदी शुरू की, तो उसके बॉडीगार्ड भाग गये और मुकेश पकड़ लिया गया. पंडारक के रहनेवाले मुकेश के खिलाफ स्थानीय थाने में हत्या व लूट के चार मामले दर्ज हैं.

पटना के थानों में भी खंगाले जा रहे हैं रेकॉर्ड
इसके अलावा पटना के अन्य थानों में उसके आपराधिक रेकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि इस मामले में राजीव सिंह के मित्र राजेश कुमार बबलू के बयान के आधार पर भोला सिंह उर्फ भोली और मुकेश को नामजद आरोपित बनाया गया था. दोनों पंडारक के मूल निवासी हैं. इस संबंध में श्रीकृष्णापुरी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान कर रही थी.

लिफ्ट में ही मार डाला था राजीव को
विधायक अनंत सिंह के करीबी ठेकेदार राजीव सिंह की 29 दिसंबर, 2013 की देर रात पश्चिमी आनंदपुरी नाले के समीप स्थित पाटलिपुत्र हेरिटेज प्राइवेट लिमिटेड के अपार्टमेंट शिव जिशनु इन्कलेव के लिफ्ट में गोलियों से भून दिया गया था. गोली कारबाइन से चलायी गयी थी. राजीव थर्ड फ्लोर पर स्थित अपने फ्लैट (संख्या 302) में जा रहे थे. अपराधियों ने लिफ्ट को सेकेंड फ्लोर पर ही रोक कर घटना को अंजाम दिया था.जानकारी मिलते ही उनके कई सहयोगी अपार्टमेंट में पहुंचे और शव को अपने साथ लेकर विधायक अनंत सिंह के आवास ले गये थे. बाद में विधायक के आवास पर पुलिस गयी और शव को पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से नाइन एमएम के पांच खोखे बरामद किये थे.

चश्मदीद गार्ड ने दिया था बयान
घटना की रात राजीव सिंह किसी के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से अपने अपार्टमेंट में लौटे. अपार्टमेंट में तैनात गार्ड सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वे उनकी आवाज सुन कर गेट पर पहुंचे और लोहे के गेट को खोल दिया. इसके बाद वह गेट को बंद करने लगा. राजीव सिंह धीरे-धीरे चलते हुए लिफ्ट तक पहुंचे और ऊपर की ओर जाने लगे. वे आराम करने चले गये. इसी बीच गोलियों की काफी आवाज सुनाई दी और वह दौड़ता हुआ सीढ़ियों के पास पहुंचा. वैसे ही हथियारों से लैस चार की संख्या में रहे अपराधी दौड़ते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरे और उन पर हथियार तान दिया और कहा हट जाओ नहीं तो गोली मार देंगे. इसके बाद वे डर कर हट गये. इसके बाद सभी अपराधी लोहे के गेट को फांद कर बाहर की ओर भागे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें