28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एरिस 19 करोड़ लेकर फरार

1084 लोगों को दिया धोखा गोपालगंज : नॉन बैंकिंग कंपनी एरिस मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड ग्राहकों की करीब 19 करोड़ की जमाराशि लेकर फरार हो गयी है. इसका पता उस समय चला, जब गुरुवार को कंपनी की गोपालगंज शाखा के दफ्तर पर ताला लटका पाया गया. पिछले पांच सालों से यह कंपनी इस इलाके में लोगों […]

1084 लोगों को दिया धोखा
गोपालगंज : नॉन बैंकिंग कंपनी एरिस मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड ग्राहकों की करीब 19 करोड़ की जमाराशि लेकर फरार हो गयी है. इसका पता उस समय चला, जब गुरुवार को कंपनी की गोपालगंज शाखा के दफ्तर पर ताला लटका पाया गया.
पिछले पांच सालों से यह कंपनी इस इलाके में लोगों से पैसे जमा करवा रही थी, मगर जब पैसे देने की बारी आयी, तो इसके कर्मचारी-अधिकारी दफ्तर पर ताला बंद कर फरार हो गये.
माना जा रहा है कि कंपनी ने 1084 लोगों से 19 करोड़ रुपये की वसूली की है. कंपनी के दफ्तर पर एक नोटिस चिपका है, जिसमें 31 अगस्त को पेमेंट किये जाने की बात कही गयी है.
दस करोड़ से अधिक राशि की नहीं मिल रही जानकारी : जब स्थिति बिगड़ने लगी तब बतौर एजेंट कार्यरत मिथिलेश सिंह ने बताया कि कंपनी में यहां लोग के करीब 19 करोड़ जमा किये थे, जबकि कंपनी मुख्यालय में 8.32 करोड़ के ही आंकड़े बताये जा रहे हैं. शेष राशि कहां है, इस बारे में कंपनी का कोई अधिकारी बताने को तैयार नहीं है. अब यहां के करीब 156 एजेंट सांसत में पड़े हुए है. एजेंटों ने बेरोजगारी की वजह और बेहतर कमीशन के लोभ में सगे-संबंधियों का पैसा जमा कराया था. आज जमाकर्ता उनसे पैसा वसूलने के लिए उतारू है.
जिले में नॉन बैंकिंग द्वारा यह पहली लूट नहीं है. बल्कि 90 के दशक से यह लगातार जारी है. उपभोक्ता लुटते रहे और इनकी जांच-पड़ताल करना किसी ने उचित नहीं समझा. एक बार फिर यह लूट शहर में बेखौफ चल रहे इस धंधे की पोल खोल रही है, जिससे प्रशासन अनभिज्ञ बना है.
जिलाधिकारी को कुछ पता नहीं
एरिस मॉर्केटिंग नॉन बैंकिंग के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. अगर यह बैंक इस जिले में काम कर रहा है, तो इसकी पूरी जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इस तरह का कोई बैंक गोपालगंज में कार्यरत है, इसकी सूचना कभी किसी ने नहीं दी.
कृष्ण मोहन, डीएम, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें