पटना: राज्य में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत आठ लाख 44 हजार लोगों के खाते खोले गये. राजधानी में आयोजित मुख्य समारोह में केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब लोग बैंक के पास नहीं बल्कि बैंक लोगों तक सेवाएं देने के लिए पहुंचेगा.
मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 12 हजार परिवार पर बैंक की एक शाखा है जबकि बिहार में 22 हजार परिवार पर एक बैंक की सुविधा है.
अधिवेशन भवन में आयोजित प्रधानमंत्री जन-धन योजना के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को करनी थी. उनकी अनुपस्थिति में राम विलास पासवान ने इसकी अध्यक्षता की. विकास आयुक्त एस के नेगी, वित्त विभाग के प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह समेत राज्य सरकार व बैंकों के पदाधिकारी मौजूद थे.