समस्तीपुर : दरभंगा से नयी दिल्ली जानेवाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस बुधवार की सुबह बोगियां छोड़ नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. यह देख यात्री हतप्रभ रह गये.
बाद में पुन : इंजन को बैक कर बिहार संपर्क क्रांति में जोड़ा गया. तब वह आगे बढ़ी. स्टेशन अधीक्षक सतीशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ड्राइवर को वॉकी-टॉकी से सूचना देकर उसे बैक कराया गया.