28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष राज्य पर वादा कर क्यों मुकरे पीएम : जदयू

पटना: जदयू के विधान पार्षद सह प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील मोदी से कई सवाल किये हैं. उन्होंने पूछा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने वादा किया कि सत्ता में आये तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देंगे. वहीं, बिहार के बजट में इस बार […]

पटना: जदयू के विधान पार्षद सह प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील मोदी से कई सवाल किये हैं. उन्होंने पूछा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने वादा किया कि सत्ता में आये तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देंगे.

वहीं, बिहार के बजट में इस बार केंद्र ने कटौती कर दी है. मनमोहन सिंह की सरकार 42.443.86 करोड़ रुपये की योजना राशि दी थी, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने 41,841.93 करोड़ रुपये दिये हैं.

महंगाई में बढ़ोतरी हुई है. रेल भाड़ा बढ़ गया और पेट्रोल से महंगा टमाटर हो गया है. इसका जवाब भाजपा और उसके नेता सुशील मोदी के पास है क्या? नरेंद्र मोदी नेपाल यात्र पर थे, उस समय कोसी में बाढ़ की स्थिति थी, लेकिन वे वहां डेढ़ घंटे तक पूजा में व्यस्त रहे, लेकिन कोसी पर डेढ़ मिनट तक बोल भी नहीं सके. क्या यही कोसी की जनता के साथ न्याय है? रेल दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों की मुआवजा की राशि 10 लाख से घटा कर दो लाख कर दी गयी है. बिहार में एनएच की दुर्दशा पर केंद्र का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

केंद्र ने बिहार के इंदिरा आवास कोटे में भी कटौती कर दी है. बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही गयी, लेकिन कोई प्रयास शुरू हुआ नहीं दिखता है.

भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर भी नरेंद्र मोदी ने वादे किये. विदेशों से कालाधन लाने की बात कही, लेकिन इसके आंकड़े तक नहीं आये. समरस समाज की बात कर लोगों से वोट मांगा गया था, लेकिन अल्पसंख्यक समाज के लिए कुछ हो रहा है, ऐसा नहीं दिखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें