पटना : राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि विधायक राजीव रंजन का निलंबन जदयू का आंतरिक मामला है. उनका यह आरोप बेबुनियाद है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के इशारे पर उनको निलंबित किया गया है.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने उनके निलंबन की कार्रवाई की है. इसमें लालू प्रसाद पर दोष ठहराना उचित नहीं है. राजीव रंजन को राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही लाया था. श्री रंजन की भाषा व व्यवहार भाजपा की संस्कृति के अनुकूल है.
वक्त के अनुसार राजद के साथ जदयू का गंठबंधन हुआ है. इस पर सवाल उठाना सांप्रदायिक शक्तियों को मजबूत करना है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद दल तोड़ते नहीं हैं. बल्कि विश्वास के साथ गंठबंधन करते हैं.