पटना: पटना के एक बड़े होटल की वेबसाइट को हैक करके जालसाजों ने ऑनलाइन कमरा बुक कराया, ऐश किया और फिर फर्जी तरीके से ऑनलाइन ही बिल का भुगतान करके फरार हो गये. ऐसा कई बार हुआ और होटल प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लग सकी. वेबसाइट हैक होने कारण ऑनलाइन सिस्टम में पेमेंटवाले कॉलम में बिल पेड तो शो करता था, लेकिन यह सिर्फ कागजी ही था. खुलासा तब हुआ, जब होटल का ऑडिट हुआ.
लगातार धोखा खा रहा होटल प्रबंधन एसएसपी मनु महाराज से मिला और इसकी शिकायत की. एसएसपी ने तकनीक विशेषज्ञों की एक विशेष टीम गठित की और मामले का अनुसंधान शुरू किया गया. जांच पता चला कि वेबसाइट हैक की गयी है. इस पर चंडीगढ़ से वेबसाइट तकनीक के जानकारों की टीम को बुलाया गया. गहन छानबीन में पता चला कि होटल ही नहीं, बल्कि एनटीपीसी, डेयरी फॉर्म, मैरिज ब्यूरो सहित कुल आठ संस्थानों की वेबसाइटें हैक हैं.
ऐसे मुक्त हुआ हैक वेबसाइट
चंडीगढ़ से आयी टीम ने ‘ बग ’ नामक एक हार्डवेयर उपकरण का इस्तेमाल किया. टीम ने उपकरण से पैमाने पर परखा, तो मालूम हुआ कि होटल की वेबसाइट हैक करनेवालों ने कुल आठ सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों की वेबसाइटों को हैक कर रखा है. यह भी जानकारी हुई कि हैकर्स एनटीपीसी के टेंडर कोटेशन, इंस्टीट्यूट के सिलेबस, मैरेज ब्यूरो के फोटो में छेड़छाड़ कर उनका गलत उपयोग कर रहे हैं. विशेषज्ञों की टीम ने सभी वेबसाइटों को मुक्त कराया और संस्थानों को नयी वेबसाइट बनाने की सलाह दी.
हैकर्स की तलाश में जुटी पुलिस
वेबसाइटों के मुक्त होने के बाद पुलिस हैकर्स की तलाश कर रही है. उनके नाम-पते के आधार पर छानबीन की जा रही है. पुलिस की तरफ से जिन संस्थानों के वेबसाइट हैक किये गये थे, उन्हें बदलने की भी बात कही गयी है.
साइबर सेल इस मामले में लगा हुआ है. हैकर्स को पकड़ने के लिए छानबीन की जा रही है. आरोपितों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
मनु महाराज, एसएसपी