पटना: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं को खबरों में बने रहने के लिए नीतीश कुमार के नाम का सहारा लेना पड़ता है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हैं, ताकि बिहार की खबरों में आ सकें. जदयू की फेसबुक पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार को पोस्ट किया है कि केंद्र के मंत्री बिहार आते हैं, तो अपनी सरकार के कार्यक्रम बताने के बजाय नीतीश कुमार के बारे में बताने लगते हैं.
बिहार भाजपा के तो सभी नेता नीतीश कुमार को केंद्र में रख कर बात करते हैं. इसके दो कारण हैं. एक तो इन नेताओं के पास कुछ है नहीं, जिससे केंद्र की अपनी सरकार के कार्यक्रम या उपलब्धि गिना सकें. दूसरा, ये जानते हैं कि अगर नीतीश कुमार के नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे, तो लोग इनकी खबर नहीं पढ़ेंगे. बिहार में भाजपा नेताओं की रणनीति है कि बिहार को बदनाम करते रहो और नीतीश कुमार के बारे में बयान देते रहो. जिस पार्टी के इतने सारे सांसदों और विधायकों को बिहार की जनता ने जिताया हो, वह आज जनता के सामने दृष्टिहीन और दिवालिया बनी हुई है.