पटना: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की टीम को सांप्रदायिक व भ्रष्ट नेतृत्व का घटिया मॉडल करार दिया है. जदयू की फेसबुक पर प्रदेश अध्यक्ष ने पोस्ट किया कि भाजपा देश को चिढ़ा रही है. घमंड के चलते सबसे पहले विवेक नष्ट होता है.
इसका उदाहरण है अमित शाह व येदियुरप्पा की टीम. देश आज भी सांप्रदायिक उन्माद से सहमा हुआ है और भ्रष्टाचार का गुस्सा भी शांत नहीं हुआ है. ऐसे में अमित शाह की टीम देश की जनता को यह बताना चाहती है कि भाजपा भ्रष्टाचार व सांप्रदायिकता के दम पर हर जगह सत्ता छीनने का प्रयास करेगी. इस टीम के असली चरित्र को छुपाने के लिए युवा टीम होने का लेबल लगाया गया है, लेकिन इस लेबल को हटा कर इस टीम को देखें, तो यह साबित होगा कि यह एक ऐसे नेताओं की टीम है, जो देश में सबको साथ लेकर नहीं चल सकते, न ही सब का विकास कर सकते हैं.
बदले की राजनीति, महिलाओं के अधिकारों का हनन और स्वार्थ की सिद्धि में इस टीम का रिकॉर्ड है. जदयू ने इस नेतृत्व का पुरजोर विरोध किया है. इसे देश पर हावी होने से रोक सकें, इसलिए नये गंठबंधन के साथ मुकाबला कर रहे हैं. जदयू को विश्वास है कि बिहार की जनता भाजपा के घमंड को तोड़ेगी व देश को रोशनी की नयी किरण देगी.
इधर, जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य ने कहा कि भाजपा अफवाह, झूठ व फरेब की राजनीति करती है. उसे देश व राज्य के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास राजनीति का केंद्र बिंदु बना है. उसे भाजपा हौवा खड़ा कर भटकाने की कोशिश कर रही है.