पटना: स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए फिर से कैंप लगेंगे. शिक्षा विभाग ने इसके लिए शिडय़ूल तय कर दिया है. शीघ्र ही इसे जारी किया जायेगा. 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव व आचार संहिता के कारण शिडय़ूल 25 अगस्त के बाद जारी होने की संभावना है.
सबसे पहले प्लस टू फिर हाइ स्कूल और इसके बाद प्रारंभिक स्कूलों के लिए कैंप लगेंगे. हालांकि शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक व माध्यमिक स्कूलों के लिए 19-25 अगस्त तक का एक शेडय़ूल पहले ही जारी किया है. वैसी नियोजन इकाई जहां कैंप के जरिये नियुक्ति पत्र नहीं बंटा था,वहां कैंप लगेंगे. नगर निकाय (नगर निगम,नगर परिषद्,नगर पंचायत) के प्लस टू स्कूलों के लिए 19 अगस्त व जिला परिषद् के लिए 21 अगस्त को कैंप लगेंगे.
नगर निकाय के माध्यमिक स्कूलों के लिए 23 अगस्त व जिला परिषद् के हाइ स्कूलों के लिए 25 अगस्त को कैंप लगेंगे. शिक्षा विभाग की माने तो शिक्षकों के अधिकतर पद खाली रहने से फिर कैंप लगाने की तैयारी की जा रही है. कैंप के बाद जो भी आवेदन होंगे, उन्हें रद्द कर दिया जायेगा. इसके बाद अगले चरण में नियुक्ति के लिए आवेदन लिये जायेंगे. प्रारंभिक स्कूलों में 93 हजार पदों में 20 हजार पद भी नहीं भर पाये. प्लस टू व हाइ स्कूलों में 40 हजार पदों के विरुद्ध कितनी नियुक्तियां हुई. शिक्षा विभाग इनके आंकड़े जुटाने में जुटा है.