पटना: रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीइटी), नयी दिल्ली ने बिहार के 28 नये आइटीआइ को मान्यता दी है. इन संस्थानों में अब हर वर्ष 4830 छात्रों का नामांकन होगा. अब राज्य में हर वर्ष प्रशिक्षण पानेवाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ कर एक लाख 37 हजार 974 हो जायेगी.
बिहार में सरकारी क्षेत्र में 63 आइटीआइ हैं. इनमें 22117 विद्यार्थियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था है. निजी क्षेत्र में आइटीआइ की संख्या 596 है. इसमें एक लाख 11 हजार 27 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने की क्षमता है. नये 28 आइटीआइ की मान्यता मिलने से अब निजी क्षेत्र में 624 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हो गये हैं.
इन्हें मिली मान्यता
शेखपुरा जिले में बरबीघा का एडवेंचर, मुजफ्फरपुर जिले में प्रोफेशनल कैरियर,माधोपुर सुस्ता, मनियारी, पटना जिले में बिहटा का वर्मा प्राइवेट आइटीआइ, मधुबनी जिले में रविंद्र सिंह राठौर प्राइवेट आइटीआइ, शहरघाट, औरंगाबाद जिले में बारून प्राइवेट आइटीआइ, सारण जिला में शिव कुमारी सिंह प्राइवेट आइटीआइ, चकाइमांझी और सीताराम प्राइवेट आइटीआइ आंबेडकर रोड, मोरखावा, गया जिले में एमआइटीआर प्राइवेट आइटीआइ, मुंगेर जिले में गायत्री प्राइवेट आइटीआइ, हवेली खड़गपुर, सीतामढ़ी जिले में मॉडर्न एजुकेशनल प्रा आइटीआइ, मेहसौल,गया जिला में साउथ बिहार प्रा आइटीआइ, चंदौती और शांति प्रा आइटीआइ शिवनगर, नालंदा जिले में मां शांति प्राइवेट आइटीआइ, पूर्वी चंपारण जिला मेन भास्कर प्राइवेट आइटीआइ, रघुनाथपुर, अरवल जिले में सुखदेव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कुर्था, रोहतास जिले में मनोज प्राइवेट आइटीआइ, शेखपुरा जिले में मगध प्राइवेट आइटीआइ, गया जिले में यूनिक प्राइवेट आइटीआइ, सारण जिले में मां अंबिका भवानी प्राइवेट आइटीआइ, दीघवारा, मुंगेर जिले में शिव सत्या प्राइवेट आइटीआइ, सजीयाबाद, जमुई जिले में मेन बाबा इंस्टीच्यूट प्राइवेट आइटीआइ विष्णुपुर, रोहतास जिले में पीएच प्राइवेट आइटीआइ, खगड़िया जिले में चिंता देवी राजेंद्र प्रसाद प्राइवेट आइटीआइ, रहीमपुर, पूर्वी चंपारण जिले में मां अनारी देवी प्राइवेट आइटीआइ, रामगढ़वा, पूर्णिया में उमाकांत सुलोचना प्राइवेट आइटीआइ, आशानगर, कालीबाग, धमदाहा, मुजफ्फरपुर जिले में मां तारा प्राइवेट आइटीआइ, नवादा जिले में मां उषा देवी प्राइवेट आइटीआइ, हिसुआ और जहनाबाद जिले में अमन बिहार प्राइवेट आइटीआइ,चालिसा शामिल हैं.
अब नामांकन 31 तक
राज्य के सरकारी व निजी आइटीआइ में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा होती है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद (बीसीइसीइबी) हर वर्ष आइटीआइ में नामांकन के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करता है. परीक्षा में पास करने के बाद काउंसेलिंग और फिर विद्यार्थियों को मेधा सह इच्छा के आधार पर नामांकन होता है. इधर, डीजीइटी ने आइटीआइ में विद्यार्थियों को 31 अगस्त तक नामांकन लेने की अनुमति प्रदान कर दी है. पहले नामांकन की तिथि 31 जुलाई थी.