पटना : केंद्रीय कानून, संचार और आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान रविवार को बिहार आयेंगे. श्री प्रसाद 17 और 18 अगस्त को भागलपुर, खगड़िया, नरकटियागंज, जाले और राजनगर में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे. वे 19 अगस्त को दिल्ली लौटेंगे.
इधर, पटना पहुंचने पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान भाजपा नेताओं से उपचुनाव की जानकारी लेंगे. यह जानकारी प्रदेश महामंत्री डॉ सूरज नंदन कुशवाहा ने दी. धर्मेद्र प्रधान कई क्षेत्रों में चुनाव सभा को भी संबोधित करेंगे. उधर, अश्विनी कुमार चौबे व शाहनवाज हुसैन रविवार से भागलपुर में कैंप करेंगे.