27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार में यूपीए की नीति

मैथन में माले केंद्रीय कमेटी का अधिवेशन शुरू, वक्ताओं ने कहा मैथन : भाकपा माले केंद्रीय कमेटी का दो दिवसीय अधिवेशन कम्युनिटी सेंटर मैथन में शनिवार को शुरू हुआ. अधिवेशन में केंद्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य समेत 25 राज्य के 59 सदस्य भाग ले रहे हैं. अधिवेशन के पहले दिन झारखंड प्रदेश की राजनीति, घटनाक्रम, विधानसभा […]

मैथन में माले केंद्रीय कमेटी का अधिवेशन शुरू, वक्ताओं ने कहा

मैथन : भाकपा माले केंद्रीय कमेटी का दो दिवसीय अधिवेशन कम्युनिटी सेंटर मैथन में शनिवार को शुरू हुआ. अधिवेशन में केंद्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य समेत 25 राज्य के 59 सदस्य भाग ले रहे हैं.

अधिवेशन के पहले दिन झारखंड प्रदेश की राजनीति, घटनाक्रम, विधानसभा चुनाव, देशव्यापी मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी. इसमें स्वदेश भट्टाचार्य, विधायक विनोद सिंह, कार्तिक पाल, डीपी बक्शी, सपन मुखर्जी, शुभेंदु सेन, एस कुमार स्वामी, कविता कृष्णन, जनार्दन प्रसाद, श्यामचंद्र चौधरी, पार्थो घोष, कृष्णा अधिकारी, रवि फेंचो, रूबुल शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए.

वहीं बैठक की सफलता के लिए धनबाद जिला कमेटी के सचिव नागेंद्र कुमार, उपेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, जगदीश शर्मा, नकुलदेव सिंह, सुबल दास, रवींद्र वर्णवाल, कार्तिक प्रसाद हाड़ी, भजोहरि महतो, वेणु गोपाल, नोगेन महतो, पंचानंद मांझी, असीम घोष रामलखन राय सक्रिय दिखे.

यूपीए सरकार की नीति को लागू कर रही है मोदी सरकार अधिवेशन के दौरान एक्टू के महासचिव सपन मुखर्जी व अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने पत्रकारों से कहा मोदी सरकार यूपीए सरकार में चल रही नीतियों को तीव्र गति से लागू कर रही है.

जिस तरह से लाल किले से योजना आयोग को भंग करने की घोषणा की गयी वह आश्चर्यजनक है. योजना आयोग को भंग करने के संबंध में संसद में न तो कोई बहस हुई और न ही चर्चा. इसे भंग करने से पूर्व बहस होनी चाहिए थी क्योंकि इसकी पूरी गुंजाइश है.

विरोध कार्यक्रम करेंगे

आगामी तीन सितंबर को मोदी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्य व जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन मजदूरों द्वारा किया जायेगा. साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ अधिवेशन में 15 दिवसीय विरोध कार्यक्रम प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया गया. कहा कि मोदी अच्छे दिन दिखाने की बात कह बुरे दिनों का सामना करवा रही है.

सरकार को रोजगार से अधिक चिंता विदेशी कंपनियों को रोजगार देने की है. इसका उदाहरण रेलने के इफ्रांस्ट्रक्चर को सौ फीसदी निजी हाथों में देना है. कहा कि माले गैर सांप्रदायिक पार्टियों, आमजनों, छात्रों व मजदूरों का आह्वान कर ऐसा मंच तैयार करने का प्रयास कर रही है, जो मोदी की नीतियों का विरोध करें.

बेरमो. गोमिया के कांग्रेस विधायक माधवलाल सिंह भाजपा का दामन थाम सकते हैं. बताया जाता है कि इसी सिलसिले में विधायक श्री सिंह दिल्ली में दो दिन रह कर आये हैं. वार्ता अंतिम दौर में है तथा एक-दो दिनों में श्री सिंह इसकी घोषणा भी कर सकते हैं.

इधर, माधव लाल के भाजपा में शामिल होने की खबर से बेरमो व गोमिया विस सीट पर राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. गोमिया से भाजपा के टिकट पर अगर माधवलाल चुनाव लड़ते हैं, तो स्थिति काफी मजबूत रहेगी. वहीं माधवलाल सिंह ने इस अफवाह बताते हुए कहा कि वह दिल्ली निजी काम से गये थे. वहां वह किसी से मिले नहीं. कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं से राय-मशविरा के बाद ही कोई निर्णय लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें