22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलीथिनमुक्त होगा राजधानी का इको पार्क : मुख्यमंत्री

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रक्षाबंधन व वृक्ष रक्षा दिवस पर राजधानी वाटिका (इको पार्क)को पॉलीथिन मुक्त क्षेत्र घोषित किया है. उन्होंने कहा कि पार्क में पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पार्क आनेवाले लोगों को बैग मात्र पांच रुपये में मिलेगा. यह सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत दिया […]

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रक्षाबंधन व वृक्ष रक्षा दिवस पर राजधानी वाटिका (इको पार्क)को पॉलीथिन मुक्त क्षेत्र घोषित किया है. उन्होंने कहा कि पार्क में पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पार्क आनेवाले लोगों को बैग मात्र पांच रुपये में मिलेगा. यह सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत दिया जायेगा. आगंतुक इस बैग को लेकर पार्क में जा सकेंगे. पार्क के आगंतुकों के सामान को पार्क के बाहर सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गयी है. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने 50 हजार बैग कॉरपोरेट रेस्पांसबिलिटी के तहत रविवार को मुख्यमंत्री को समारोह में भेंट किया.

सामूहिक प्रयास से बढ़ेगा वन क्षेत्र : सीएम ने इको पार्क में एक बहेड़ा के पौधे को लगाया तथा वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधा. स्कूली छात्रओं ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी व उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि राज्य में 20-33 फीसदी वन क्षेत्र होना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से राज्य में वनक्षेत्र का रकबा सात प्रतिशत से बढ़ कर 13 प्रतिशत हो गया है. 2017 तक इसे 15 प्रतिशत किया जायेगा. इसके लिए प्रयास चल रहा है. सबके सहयोग से इस लक्ष्य को प्राप्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां रक्षा बंधन के दिन को वृक्ष सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह परंपरा चार वर्षो से जारी है.

मुख्यमंत्री ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति सजग व पर्यावरण की सुरक्षा करने की नसीहत दी. कहा कि वह अपने घर व मुहल्ले को प्रदूषण से मुक्त रखने की कोशिश करें. मौके पर वन व पर्यावरण मंत्री पीके शाही, खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक, गन्ना उद्योग मंत्री रंजू गीता, विधायक अरुण मांझी, प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह समेत कई गण्यमान्य व छात्र-छात्रएं उपस्थित थे. गन्ना उद्योग मंत्री ने वन व पर्यावरण मंत्री पीके शाही व खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक को राखी बांधी.

प्रजापिता ब्रह्नाकुमारी की बहनों ने बांधीं राखिया
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर ब्रह्नाकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय का एक शिष्टमंडल मिला. बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांध उनके सुखद, स्वस्थ व सफल जीवन की कामना की. शिष्टमंडल में संगीता बहन, मीना बहन, अनीता बहन, महेश भाई, रवींद्र भाई, संतोष भाई और सोनू भाई शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें