पाकिस्तान तक फैला है हवाला कारोबारियों का रैकेट
– पुलिस ने 36 एटीएम कार्डो के साथ किया एक को गिरफ्तार
सीवान : पाकिस्तान से लेकर बिहार के विभिन्न जिलों तक हवाला के कारोबार में लगे एक गिरोह के खुलासे के बाद पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात शहर के रेलवे स्टेशन रोड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
पकड़ा गया व्यक्ति बिल्डिंग मेटेरियल का कारोबारी है. पुलिस के मुताबिक पिछले कई वर्ष से इसके द्वारा हवाला का अवैध धंधा किया जा रहा था. पूछताछ के दौरान पुलिस को और सफलता की उम्मीद है.
पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस ने तीन दिन पूर्व बिहटा से सुनील कुमार नाम के एक व्यक्ति को विभिन्न बैंकों के 36 एटीएम कार्डो के साथ पकड़ा था. इसके बाद उसकी निशानदेही पर न्यू डाक बंगला रोड स्थित एनपी सेंटर कार्यालय पर पुलिस ने छापा मार कर परमहंस पाठक, राजेश कुमार गोयल तथा रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया़ यह प्रतिष्ठान सीआरएम फ्लोरिंग मिल के मालिक पुरुषोत्तम गुप्ता का है़.
छापेमारी के दौरान मुख्य कारोबारी पुरुषोत्तम गुप्ता, विनोद तथा एनके मित्र पकड़ में नहीं आय़े गिरफ्तार हवाला कारोबारियों ने बताया कि उनके मोबाइल पर अंतरराष्ट्रीय कॉल ‘डार्लिग’ के नाम से आता था़. वह जैसा निर्देश देता था, पैसे का भुगतान कर दिया जाता था़.