भागलपुर: भागलपुर के 14 स्कूल के हेडमास्टर ने लगभग 1.25 लाख थाली मध्याह्न् भोजन के चावल व राशि से अपनी जेब गरम कर ली. बच्चों की अधिक उपस्थिति दिखा कर 5,09,257 रुपये का दुरुपयोग किया गया.
प्रधान सचिव के निर्देश पर बीआरपी (प्रखंड साधन सेवी) द्वारा की गयी जांच में यह खुलासा हुआ है. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सभी 14 हेडमास्टर से राशि वसूली के लिए जिला मध्याह्न् भोजन योजना के प्रभारी पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया है. इससे स्कूलों में खलबली मच गयी है, साथ ही बीआरपी पर स्कूल प्रशासन की नजरें टेढ़ी हो गयी हैं.
इस तरह पकड़ में आया मामला : बिहार राज्य मध्याह्न् भोजन योजना समिति के प्रधान सचिव ने निर्देश दिया था कि सभी संबंधित पदाधिकारी निरीक्षण की तिथि में विद्यालय में मौजूद बच्चों की संख्या अंकित करेंगे. साथ ही पिछले सात दिन में मध्याह्न् भोजन योजना की पंजी से औसत उपस्थिति भी अंकित करेंगे. दोनों उपस्थिति में यदि 10 प्रतिशत का अंतर पाया जाता है, तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछेंगे. यदि यह अंतर 10 प्रतिशत से अधिक हुआ, तो यह माना जायेगा कि संबंधित प्रधानाध्यापक द्वारा मध्याह्न् भोजन योजना की राशि व खाद्यान्न का दुरुपयोग किया जा रहा है. दुरुपयोग की स्थिति में अंतर राशि के अनुसार निरीक्षण तिथि से तीन माह पहले तक के सभी कार्य दिवस के समतुल्य राशि की वसूली प्रधानाध्यापक से की जायेगी. इसी आधार पर जिला मध्याह्न् भोजन प्रभारी पदाधिकारी ने सभी बीआरपी को निरीक्षण करने का निर्देश जारी किया था. फिर निरीक्षण का तरीका बदल गया.
सभी जिलों को निर्देश
बिहार राज्य मध्याह्न् भोजन योजना समिति के प्रधान सचिव ने बिहार के सभी जिले के मध्याह्न् भोजन योजना के प्रभारी पदाधिकारी को पत्र भेजा है. प्रधान सचिव ने माना है कि कतिपय विद्यालय में निरीक्षण के दिन बच्चों की भौतिक उपस्थिति और पिछले एक सप्ताह में मध्याह्न् भोजन योजना से लाभान्वित बच्चों की औसत संख्या में अंतर पाया जाता है. यह बहुत ही गंभीर बात है. इस अंतर के हिसाब से पिछले तीन महीने के कार्य दिवस में मध्याह्न् भोजन पर हुए खर्च प्रधानों से वसूलने का निर्देश दिया गया है.
..और चौंकानेवाली आयी रिपोर्ट
निरीक्षण रिपोर्ट तो सभी प्रखंडों से बीआरपी ने सौंपी, लेकिन सात प्रखंडों से जो रिपोर्ट आयी, वह चौंकानेवाली थी. इसमें रंगराचौक, नारायणपुर, नाथनगर, खरीक, गोराडीह, जगदीशपुर व सन्हौला प्रखंड के 14 स्कूल शामिल हैं.
स्कूल होगी वसूली (रुपये में)
मध्य विद्यालय भवानीपुर, रंगराचौक 76508
प्रावि यादवटोला, नवटोलिया, नारायणपुर 21508
मवि नाथबाबा, हरिजनटोला, नारायणपुर 38777
मध्य विद्यालय नवटोलिया, नारायणपुर 44180
मध्य विद्यालय बिरबन्ना, नारायणपुर 70732
प्रावि अंसारीटोला बेलखोरिया, नाथनगर 8371
उर्दू मध्य विद्यालय, ध्रुवगंज, खरीक 31137
उर्दू मध्य विद्यालय उस्तू, गोराडीह 99425
उर्दू मवि मोमीनटोला, पुरैनी, जगदीशपुर 14181
प्राथमिक विद्यालय गंदीबस्ती, दाउदवाट 23288
प्राथमिक विद्यालय, खिरीबांध हाट 16663
मध्य विद्यालय महदेवापुर, सन्हौला 11186
मध्य विद्यालय, सनोखरहाट 16433
प्रावि उत्तरवारी टोला, हरियो 36868