22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकिया में रेल ट्रैक उड़ाने वाला रत्नाकर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : तिरहुत सब जोनल कमेटी के चीफ देवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर (55) सहित दो माओवादियों को पुलिस ने सीआरपीएफ के सहयोग से बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी शिवहर जिले के तरियानी थाना के औरा मलिकाना गांव में छापेमारी के दौरान हुई. मौके से चार संदिग्ध को भी पूछताछ के लिए हिरासत […]

मुजफ्फरपुर : तिरहुत सब जोनल कमेटी के चीफ देवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर (55) सहित दो माओवादियों को पुलिस ने सीआरपीएफ के सहयोग से बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी शिवहर जिले के तरियानी थाना के औरा मलिकाना गांव में छापेमारी के दौरान हुई.

मौके से चार संदिग्ध को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. रत्नाकर ने ही मेहसी-चकिया के बीच लैंड माइंस लगा मालगाड़ी को उड़ाया था.छापेमारी के दौरान हथियार, नक्सली साहित्य सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर विशेष शाखा व आइबी के अधिकारी गुरुवार को शिवहर नगर थाना में दिन भर गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ करते रहे. देवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर पर इन जिलों में दो दर्जन से अधिक नक्सली मामले दर्ज हैं.

पूछताछ के आधार पर कई जिलों में छापेमारी की जा रही थी. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि देवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर अपने गांव औरा मलिकाना आया हुआ है. रत्नाकर ने अपने गांव में नया घर का निर्माण कराया है. बुधवार को पूजा के बाद गुरुवार को उसके घर का गृह प्रवेश था. उसने गांव में अपने घर पर हनुमान आराधना का आयोजन कर रखा था. पूजा के आयोजन में कई बड़े नक्सलियों के जुटने की सूचना थी.

सूचना पर पूर्वी चंपारण में तैनात सीआरपीएफ के दस्ते के सहयोग से शिवहर जिला पुलिस व सीतामढ़ी के एडिशनल एएसपी अभियान की टीम ने रत्नाकर के गांव को आधी रात के बाद घेर लिया. छापेमारी में रत्नाकर को उसके पांच अन्य साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें भरत ठाकुर, सुरेश सहनी, संजय सहनी, अजय व छपरा के रामबाबू सहनी शामिल हैं. रत्नाकर पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था. लंबे अरसे से पुलिस को उसकी तलाश थी. पूछताछ में जुटे अधिकारी का कहना है कि रत्नाकर व भरत ठाकुर हार्ड कोर नक्सली हैं.

कई मामलों में थी तलाश :

औराई के भाजपा विधायक राम सूरत राय के पेट्रोल पंप में आग लगाने, हथौड़ी थाना क्षेत्र में रेल पटरी उड़ाने सहित कई मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी. 27 जुलाई को रत्नाकर के दायां हाथ संजय कुमार उर्फ आजाद को गुरिल्ला दस्ते की सदस्य ब्यूटी के साथ औराई थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव से पुलिस ने पकड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें