उपचुनाव में बुधवार को नाम वापसी की तिथि खत्म होने के बाद सभी 10 सीटों पर 94 उम्मीदवार मैदान में रह गये है. भाजपा ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. गुरुवार से उसके आला नेताओं की सभाएं होंगी. वहीं, महागंठबंधन की ओर से 19 अगस्त से मोहनिया से संयुक्त प्रचार अभियान शुरू होगा. उधर वाम दल भी संयुक्त प्रचार की रणनीति बनाने में जुटे हैं.
जदयू-राजद का साझा प्रचार नौ से
पटना. विधानसभा उपचुनाव में महागंठबंधन की ओर से नौ अगस्त को मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में संयुक्त प्रचार की शुरुआत होगी. मोहनिया से जदयू के शेखर पासवान उम्मीदवार हैं. जदयू ने चुनाव प्रचार शुरू करने के लिए राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी को आमंत्रित किया है. मोहनिया के बाद अन्य नौ सभी विधानसभा क्षेत्र में भी संयुक्त प्रचार अभियान शुरू किया जायेगा उपचुनाव में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभाएं 10 अगस्त के बाद आयोजित की जायेंगी. दोनों नेता एक साथ मंच पर नजर आयेंगे. सभी 10 सीटों पर उनका चुनाव प्रचार होगा. शुक्रवार की देर शाम या शनिवार को लालू प्रसाद के पटना पहुंचने पर इसे अंतिम रूप दिया जायेगा. राजद सूत्रों के मुताबिक, पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार में लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव और पुत्री मीसा भारती भी उतरेंगे.
इनके लिए पार्टी तिथि निर्धारित कर रही है. लालू-नीतीश की चुनावी सभा के पहले महागंठबंधन में शामिल तीनों दल राजद, जदयू और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार करने जायेंगे. उप चुनाव के लिए 21 अगस्त को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए 19 अगस्त की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जायेगा. पार्टी के स्टार प्रचारकों के लिए 10 दिनों का समय है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि मोहनिया की सभा में शामिल होने के लिए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मुङो आमंत्रित किया है. इस सभा में कांग्रेस के नेता भी उपस्थित होंगे. उन्होंने बताया कि राजद ने जदयू और कांग्रेस से अनुरोध किया है कि वे सभाओं में राजद के प्रभारी नेताओं को भी जगह दे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने सभी 10 सीटों के लिए कार्यकर्ता से प्रदेश स्तर के नेताओं की जिम्मेवारी सौंप दी है. इन नेताओं की सूची जदयू और कांग्रेस को भी उपलब्ध करा दी गयी है. राजद ने सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से भी उपचुनाव में लग जाने का निर्देश दिया है. जदयू की ओर से भी सभी प्रकोष्ठ एवं युवा व प्रदेश स्तरीय नेताओं को सभी 10 सीटों के लिए जवाबदेही सौंपी जा रही है. सूत्र के मुताबिक सभी सीटों पर तीनों दल आपसी समन्वय से चुनाव प्रचार में जायेंगे और मतदाताओं को गंठबंधन की जरूरत के बारे में जानकारी देंगे.
जाले व राजनगर में आज मोदी की सभाएं
पटना. उपचुनाव को लेकर भाजपा ने सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार से ही प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी और विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव गुरुवार को जाले और राजनगर विधानसभा क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित करेंगे. इनके पहले बुधवार को छपरा में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. गुरुवार को वे नरकटियागंज में सभा को संबोधित करेंगे. गुरुवार को भागलपुर व बांका में भी नंदकिशोर यादव और हाजीपुर में प्रदेश प्रवक्ता उषा विद्यार्थी सभा को संबोधित करेंगी.
वाम दल भी संयुक्त रूप से करेंगे प्रचार
पटना. वामपंथी पार्टियां संयुक्त रूप से प्रचार करेंगी. इसके लिए शीघ्र ही तीनों दलों की बैठक होगी. संयुक्त सभा में माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात, सीताराम येचुरी और मोहम्मद सलीम, भाकपा के एबी वर्धन व डी रजा और भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य व धीरेंद्र झा समेत एक दर्जन नेता शामिल होंगे. माकपा के राज्य सचिव विजय कांत ठाकुर ने कहा कि गुरुवार की बैठक में तय होगा कि संयुक्त प्रचार कहां-कहां होगा. उन्होंने कहा कि जब वामपंथी पार्टियां मिल कर चुनाव लड़ रही हैं, तो प्रचार भी संयुक्त होना चाहिए.